(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AQI हजार के पार और शादियों में जमकर हो रही आतिशबाजी, जानें इसे लेकर क्या है नियम
Crackers Bursting In Marriage Rules: दिल्ली में हो रही शादियों में बहुत सारे पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं. जिस वजह से भी प्रदूष बढ़ता जा रहा है. जानें शादियों में पटाखे फोड़ने को लेकर क्या है नियम.
Crackers Bursting In Marriage Rules: दिल्ली में रहने वालों के लिए जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है. दिल्ली में हवा का माहौल काफी खराब है. सांसों में ऑक्सीजन नहीं बल्कि जहर खुल रहा है. ठंड का मौसम आते ही दिल्ली की हवाएं जहरीले होने लगती है. लेकिन इस साल दिल्ली में माहौल कुछ ज्यादा ही खराब है.
दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई लेवल काफी ज्यादा बढ़ चुका है. तो वहीं भारत में अब शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. दिल्ली में भी बहुत सारी शादियां हो रही हैं. शादियों में बहुत सारे पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं. जिस वजह से भी प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ता जा रहा है. जाने शादियों में पटाखे फोड़ने को लेकर क्या है नियम.
शादी में पटाखे फोड़ने को लेकर नियम
दिल्ली में सर्दियों के आते ही पॉल्यूशन का स्तर काफी पड़ जाता है. आसपास के राज्यों में पराली जलाने के साथ-साथ ही दिवाली पर पटाखे के धुएं से भी दिल्ली का दम घुटने लगता है. फिलहाल बात की जाए तो दिल्ली में काफी स्मोग है. जिस वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. और यही वजह है कि दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मांगी जा रही है रिश्वत? यहां कर सकते हैं शिकायत
दिल्ली में दिवाली के मौके पर भी पटाखे फोड़ने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया था. तो इसके साथ ही इन दोनों होने वाली शादियों में भी पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की ओर 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं ट्रेनें, जानें कितने घंटे डिले होने पर मिलता है मुफ्त खाना
शादी में पटाखे फोड़े तो लगेगा जुर्माना
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. अगर बावजूद उसके शादियों में पटाखे फोड़े जाते हैं तो फिर पटाखे फोड़ने वाले पर जुर्माना लगाया जा सकता है. दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़ने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. तो इसके साथ ही 6 महीने की सजा भी हो सकती है. और जमाने के साथ जेल दोनों सजाएं भी हो सकती है. अगर आप दिल्ली में किसी को प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़ते देखते हैं तो उसकी शिकायत राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में हादसा हो जाए तो कैसे मिलता है फ्री इलाज, सरकार की ओर से होती है क्या व्यवस्था?