किसे नहीं मिलता है हथियार रखने का लाइसेंस? जान लीजिए क्या हैं नियम
Arms License Rules: हथियार रखने का लाइसेंस जारी करने के लिए भारतीय सरकार ने कुछ नियम बनाए होते हैं. किन लोगों को नहीं दिया जाता हथियार रखने का लाइसेंस. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
Arms License Rules: भारत में किसी भी नागरिक को अपने पास हथियार रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. बिना लाइसेंस के कोई भी अपने पास किसी तरह का हथियार नहीं रख सकता. अगर कोई ऐसा करता है. तो उस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. इस तरह के केस में जेल का प्रावधान होता है. अगर आपको हथियार रखने की जरूरत महसूस होती है.
तो पहले आपको लाइसेंस प्राप्त करना होगा. हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको हथियार रखने का लाइसेंस मिल ही जाएगा. हथियार रखने का लाइसेंस जारी करने के लिए भारतीय सरकार ने कुछ नियम बनाए होते हैं. किन लोगों को नहीं दिया जाता हथियार रखने का लाइसेंस. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
इन लोगों को नहीं मिलता हथियार रखने का लाइसेंस
भारत के आर्म्स एक्ट,1959 के तहत सेना, सुरक्षा बल, पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े लोगों को हथियार रखने की इजाजत होती है. हालांकि इसमें भी कुछ शर्ते होती हैं. लेकिन वहीं अगर कोई आम आदमी हथियार रखना चाहे. तो फिर उसे लाइसेंस लेने की जरूरत होती है. नियमों के मुताबिक हथियार रखने का लाइसेंस उन्हीं लोगों को दिया जा सकता है. जिनके पास हथियार उसके लिए एक ठोस वजह होती है.
यह भी पढ़ें: EPFO से कितना पैसा निकाल लेने पर नहीं मिलती है पेंशन? ये है नियम
जैसे कि उनका प्रोफेशन ऐसा है जहां उन्हें हथियार की जरूरत पड़ सकती है या फिर उन्हें अपनी जान का खतरा है. ठोस वजह के प्रमाणीकरण के बाद ही हथियार रखने का लाइसेंस जारी किया जा सकता है. अगर किसी के पास इनमें से कोई भी वाजिब वजह नहीं है. तो उसे हथियार रखने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.
जिन पर क्रिमिनल केस उन्हें भी नहीं मिलता
जैसा कि हमने आपको बताया हथियार रखने का लाइसेंस लेने के लिए आपको बताना होता है कि आपको उसकी जरूरत क्यों है. लेकिन सिर्फ यह बताने भर से ही काम नहीं चलता. जब आप हथियार रखने के का लाइसेंस लेने हैं आवेदन देते हैं. उसके बाद पुलिस आपका बैकग्राउंड चेक करती है. पुलिस की ओर से एनओसी मिलने के बाद ही आपको शर्तों पर लाइसेंस दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी स्कैम का शिकार हो गईं कई महिलाएं, जानें क्या है ये और किन बातों का रखें खयाल
लेकिन अगर आप पर किसी प्रकार का वह क्रिमिनल केस दर्ज है. यहां पर इस तरह किसी एक्टिविटी में शामिल रह चुके हैं. तो आपको लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है. क्योंकि लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करना होता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक होने के बाद उसमें ऐसे बदलें नाम, जानें ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों के नियम और प्रोसेस