Mumbai To Bihar Train Seat Availability: दीपावली और छठ पूजा के आसपास मुंबई से लेकर बिहार तक की अधिकांश ट्रेनों में सीट फुल हो गई हैं. आलम यह है कि अधिकतर ट्रेनों के अंदर सीट नहीं मिल रही हैं. इसके बावजूद लोगों ने बेटिंग लिस्ट में टिकटें ले रखी हैं. कुछ ट्रेनों और चुनिंदा तारीखों में यह वेटिंग लिस्ट 100-200 के आंकड़े को पार कर गई है. लेकिन अभी भी कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जिनके विभिन्न कोच में बर्थ खाली चल रही हैं. मुंबई से बिहार रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीट की उपलब्धता काफी कम है. इस खबर के माध्यम से आप सीधे ट्रेनों में सीट उपलब्धता जान सकेंगे. विभिन्न तारीखों में अगर आपकी यात्रा की योजना मेल खा रही है तो ऐसे में कंफर्म टिकट लेने में थोड़ी सी भी देर न करें. नहीं तो अक्टूबर में त्योहार के समय तत्काल टिकट ही आखिरी ऑप्शन होगा. 


यह है मुंबई से बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति


12141 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस – यह ट्रेन सातों दिन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलीपुत्र रेलवे स्टेशन तक चलती है. सेकेंड सिटिंग कोच में दस अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक भी सीट खाली नहीं है. स्लीपर कोच के अंदर भी यही हाल है. इस कारण अभी भी कई टिकटें वेटिंग में ही चल रही हैं. थर्ड एसी कोच में 10, 11, 12 और 13 अक्तूबर को बर्थ उपलब्ध हैं. 14 से 28 तक वेटिंग चल रही है. 20 और 21 अक्टूबर को वेटिंग का आंकड़ा 110 से 239 तक पहुंच गया है. इसके बाद 29 तारीख को आरएसी और 30 अक्टूबर को टिकटें मिल रही हैं. सेकेंड एसी में दस और 13 अक्टूबर को आरएसी की टिकटें मिल रही हैं. 11 और 12 अक्टूबर को कुछ टिकटें उपलब्ध हैं. 14 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 50 के अंदर वेटिंग लिस्ट चल रही है. 21 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं है. इसके बाद भी इस कोच में 30 अक्टूबर तक यही हाल है. फर्स्ट एसी में 10-12 अक्टूबर को सीट उपलब्ध है. जबकि 29 तारीख तक की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट अभी शुरु हुई है. 30 अक्टूबर को सीट मिल रही है.


22971 बीडीटीएस पटना सुपरफास्ट – यह ट्रेन सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से पटना जंक्शन तक चलती है. 12 सितंबर से 02 जनवरी तक इस ट्रेन की सेकेंड सिटिंग (Second Sitting) सीट एक भी खाली नहीं है. 10 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को चलने वाली इस ट्रेन में अभी से ही 70 से लेकर 364 तक वेटिंग पहुंच गई है. थर्ड एसी कोच में दस अक्टूबर को आरसी और 31 अक्टूबर को आरएसी की टिकटें मिल रही हैं. जबकि 17 अक्टूबर 24 अक्टूबर को 35 व 86 वेटिंग है. सेकेंड एसी कोच में दस अक्टूबर और 31 अक्टूबर को सीटें मिल रही हैं.


13202 एलटीटी पटन एक्सप्रेस यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पटना स्टेशन तक प्रतिदिन चलती है. इसके स्लीपर कोच में 10 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक लगातार वेटिंग चल रही है. यह वेटिंग लिस्ट 40 से लेकर 280 के आसपास तक है. थर्ड एसी में 10, 11, 12, 13, 14 अक्टूबर को सीट मिल रही है. इसके बाद 28 अक्टूबर तक लगाता वेटिंग लिस्ट है. विभिन्न तारीखों में यह वेटिंग लिस्ट 10 से लेकर 120 के बीच है. 29 अक्टूबर को आरएसी और 30 अक्टूबर को कंफर्म टिकट मिल रही है. सेकेंट एसी कोच में 10 से लेकर 13 अक्टूबर तक बर्थ मिल रही है. 14 को आरएसी टिकट मिल रही है. 15 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक वेटिंग लिस्ट है. 29-30 को सीट मिल रही है. फर्स्ट एसी कोच में 10 से 14 और 16 अक्टूबर को सीट मिल रही है. 15 और 17 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक वेटिंग है. 29-30 अक्टूबर में टिकट मिल जाएंगी.


12519 एलटीटी केवाईक्यू एसी एक्सप्रेस – यह ट्रेन रविवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से कामाख्या तक चलती है. इसके थर्ड एसी कोच में 09 अक्टूबर से लेकर 04 दिसंबर तक लगातार वेटिंग चल रही है. हालांकि वेटिंग लिस्ट ज्यादा नहीं है. सेकेंड एसी में 09 अक्टूबर से लेकर 11 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है. फर्स्ट एसी में 09, 16 और 30 अक्टूबर को वेटिंग है. जबकि 23 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं है.


12362 सीएसएमटी आसानसोल एक्सप्रेस – यह ट्रेन बुधवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसानसोल जंक्शन तक चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 05 अक्टूबर से लेकर 07 दिसंबर तक वेटिंग लिस्ट बनी हुई है. थर्ड एसी में 05 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक वेटिंग लिस्ट है. सेकेंड एसी में 05 अक्टूबर से लेकर 09 नवंबर तक वेटिंग लिस्ट लगी हुई है.


82356 पीएनबीई सुविधा एक्सप्रेस – यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लेकर पटना जंक्शन तक चलती है. इसके स्लीपर कोच में 04 अक्टूबर से लेकर अक्टूबर 18 अक्टूबर तक टिकट मिल रही है. 21 और 25 अक्टूबर को कोई सीट नहीं है. 28 अक्टूबर को 11वेटिंग है. थर्ड एसी में 04 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक सीट मिल रही है. 21 और 25 अक्टूबर को वेटिंग है. 28 अक्टूबर को कंफर्म सीट उपलब्ध है. सेकेंड एसी कोच में 04 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध है. 21 अक्टूबर को आरएसी टिकट मिल रही है. 25 अक्टूबर को वेटिंग है. 28 अक्टूबर को सीट मिल रही हैं.


12741 वीएसजी पटना एक्सप्रेस – यह ट्रेन बुधवार को वासको द गामा से पटना जंक्शन के लिए चलती है. इसके सेकेंड सिटिंग कोच में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. स्लीपर कोच में 06 अक्टूबर 13 अक्टूबर 27 अक्टूबर को 100 से 290 तक वेटिंग है. 20 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं है. थर्ड एसी में 06 अक्टूबर व 13 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट है. 20 और 27 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं है. सेकेंड एसी कोच में 06 और 13 अक्टूबर को वेटिंग है. 20 औक 27 अक्टूबर को कोई भी बर्थ उपलब्ध नहीं है.


15645 एलटीटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस – यह ट्रेन शनिवार और बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से डिब्रूगढ़ तक चलती है. इसके स्लीपर कोच में 08, 12, 15, 19, 26 औप 29 अक्टूबर को वेटिंग है. 22 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध है. थर्ड एसी में 08, 12, 15 और 29 अक्टूबर को वेटिंग है. 19, 22 और 26 अक्टूबर को एक भी बर्थ उपलब्ध नहीं है. सेकेंड एसी कोच में 08, 12, 15, 19 और 29 अक्टूबर को वेटिंग चल रही है. हालांकि वेटिंग की टिकटें ज्यादा नहीं है. 22 और 26 अक्टूबर को बर्थ उपलब्ध नहीं है.


15647 एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस – यह ट्रेन लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से हर शुक्रवार को गुवाहाटी के लिए चलती है. इसके सेकेंड सिटिंग में कंफर्म टिकटें उपलब्ध नहीं हैं. स्लीपर कोच व थर्ड एसी कोच में 07 और 14 अक्टूबर को वेटिंग है. 21 और 28 अक्टूबर को वेटिंग है. सेकेंड एसी कोच में 07, 14, 28 अक्टूबर को वेटिंग और 21 अक्टूबर को कोई बर्थ उपलब्ध नहीं है.


12336 एलटीटी बीजीपी एक्सप्रेस – यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से भागलपुर तक चलती है. इसमें सेकेंड सिटिंग टिकट उपलब्ध नहीं हैं. स्लीपर कोच में 09, 11, 13, 16, 18, 20 और 30 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट बनी हुई है. जबकि 23, 25 और 27 अक्टूबर को एक भी टिकट नहीं मिल रही है. थर्ड एसी कोच में 20, 23 और 25 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं है. बाकी दिनों के लिए अभी से वेटिंग लिस्ट बनी हुई है. सेकेंड एसी में 20, 25 और 27 अक्टूबर को सीट उपलब्ध नहीं है. बाकी दिनों में वेटिंग लिस्ट है. हालांकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या अधिक नहीं है.


22913 एसएचसी हमसफर एक्सप्रेस – यह ट्रेन रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सहरसा जंक्शन तक चलती है. इसके स्लीपर कोच में 23 अक्टूबर को कोई सीट नहीं है. जबकि इसके अलावा अन्य तारीखों में वेटिंग लिस्ट बनी हुई है. जबकि थर्ड एसी में 02, 09 और 30 अक्टूबर को टिकटें मिल रही हैं. 16 और 23 अक्टूबर के दिन वेटिंग चल रही है.


कंफर्म टिकट न मिलने पर तत्काल टिकट लेने का करें प्रयास


अगर आपको इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो तत्काल टिकट लेने का प्रयास कर सकते हैं. बस इसके लिए ट्रेन की रवानगी से एक दिन पहले तत्काल बुकिंग काउंटर से टिकट लेनी होगी. वहीं आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी तत्काल ई-टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप टिकट काउंटर से टिकट लेने जा रहे हैं तो यह भी सुनिश्चित करें कि तत्काल टिकट सुबह दस बजे और 11 बजे से बुक होती हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप दस बजे ही काउंटर पर पहुंचे. क्योंकि काउंटर पर सुबह से ही लोग लाइन में लग जाते है. अगर टिकट लेना चाहते हैं तो आपको सुबह-सुबह ही काउंटर पर पहुंचकर अपनी स्थिति जाननी होगी. अगर आप लाइन में थोड़ा पीछे लगे हैं तो इसमें बेहतर कदम यह भी उठा सकते हैं कि एक व्यक्ति टिकट काउंटर पर पहुंचे और दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का प्रयास करे. जो टिकट पहले बुक हो जाए. वह दूसरे साथी को इसकी जानकारी दे सकता है. एसी क्लास के लिए सुबह दस बजे और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे टिकट काउंटर खुलता है.


यह भी पढ़ें-


Delhi To Bihar Train: त्योहार पर दिल्ली से बिहार की इन ट्रेनों में खाली चल रही हैं सीटें, ऐसे हासिल करें कंफर्म टिकट


Indian Railway: चलती ट्रेन में कैसे चेक कर सकते हैं खाली सीट? Berth Status पता लगाने की यह रही जानकारी