दिल्ली में मुफ्त इलाज के लिए बुजुर्गों को करना होगा ये काम, जान लें नियम
Delhi Senior Citizens Free Treatment Scheme: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को नई साल से पहले तोहफा देते हुए उनके लिए फ्री स्वास्थय योजना का ऐलान किया है.
Delhi Senior Citizens Free Treatment Scheme: कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया था. तो अब वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीनियर सिटीजंस को भी एक बड़ी सौगात दे दी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को नई साल से पहले तोहफा देते हुए उनके फ्री इलाज के लिए एक नई स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया है. कौन से बुजुर्ग हैं इस योजना में शामिल. और किस तरह ले पाएंगे वह फ्री इलाज की इस योजना का फायदा. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
बुजुर्गों के लिए शुरू हुई संजीवनी योजना
अगले साल फरवरी का महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. और इससे पहले ही सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिलाओं को के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: अपनी कार पर जाट, गुर्जर, राजपूत या हिंदू लिखवा सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
तो वहीं अब बुजुर्गों के लिए भी दिल्ली सरकार की ओर से संजीवनी योजना शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने योजना का ऐलान करते बताया कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुजुर्गों का योजना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.
यह भी पढ़ें: आपके नाम से तो नहीं चल रहा है कोई लोन? नुकसान से पहले ऐसे करें पता
चुनाव के बाद लागू हो जाएगी योजना
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में बताया कि अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनते ही बुजुर्गों के लिए संजीव योजना शुरू हो जाएगी और जल्द ही इसके लिए आवेदन भी शुरू हो जाएंगे. बता दें इस योजना के तहत 60 साल के ऊपर के दिल्ली के सभी बुजुर्ग नागरिकों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
इसके लिए कोई खास श्रेणी या कोई लिमिट नहीं की गई है. इतना ही नहीं इस योजना के तहत इलाज के लेकर किसी तरह का कोई कैप भी नहीं तय किया गया है.दिल्ली सरकार की इस योजना में कौन-कौस से अस्पताल शामिल होंगे. इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: नोएडा अथॉरिटी में बिना पैसों के नहीं हो रहा है काम? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत