AC Cooling Tips: भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. गर्मियों के मौसम में लोगों का बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. तो इसके साथ ही घरों में रहना काफी मुश्किल हो जाता है. सूरज की तेज धूप घर को खूब तपाती है. गर्मी से बचने के लिए लोग अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एसी और कूलर लगवा लेते हैं. 


एसी कूलर के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन गर्मी से बचने के लिए एकदम बेस्ट होते है. इसलिए लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का सहारा लेते हैं. जब आप घर में एसी लगवाते हैं. तो आपको अपने कमरे या हाॅल में कितनी ऊंचाई पर एसी लगवाना चाहिए पता है आपको. नहीं तो फिर चलिए जानते हैं. 


7 से 8 फीट की ऊंचाई सही 


एसी को सही ऊंचाई पर लगाने से एसी की ठंडी हवा आप तक सही मात्रा में आ पाती है. अगर एसी ज्यादा ऊपर या ज्यादा नीचे होगा. तो फिर हवा आप तक कम पहुंचेगी. एसी को जमीन से 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगाना सही रहता है. यह एसी लगवाने की समान्य हाइट है. 


आप अपने बेड के साइज के हिसाब से भी इस कम ज्यादा कर सकते हैं. अगर आपकी दीवार से छत की ऊंचाई 8 फीट से कम है. तो आप एसी को थोड़ा नीचे भी लगवा सकते हैं. लेकिन अगर छत की ऊंचाई ज्यादा भी है तो आपको एक को ज्यादा ऊपर नहीं लगना चाहिए. इससे हवा ऊपर ही फैलती रहेगी और आप तक देर से पहुंचेगी. 


जगह का सही चुनाव करें


एसी की हाइट तो आप जान गए कितनी होनी चाहिए. लेकिन कमरे में ठंडी हवा के लिए आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि एसी का एंगल कौन सा है. आप एसी को किस जगह लगा रहे हैं. एसी के कमरे में ऐसी जगह लगाएं जहां उसकी हवा में कोई भी चीज बाधा ना बने. इसके साथ ही आप एसी को थोड़ा नीचे की ओर झुकाकर लगाएं ताकि कॉन्डेंसेशन से पानी आसानी से निकल सके. 


यह भी पढ़ें: पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो आज ही तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट्स