Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में कब तक कर सकते हैं निवेश, इतने साल बाद पैसा आना हो जाता है शुरू
Atal Pension Yojana: ये पेंशन एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक हो सकती है. ये आपके निवेश और उम्र पर निर्भर करता है कि कितनी पेंशन आपको मिलेगी.
Atal Pension Yojana: जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है, आपसे सामने आर्थिक चुनौतियों का पहाड़ भी बड़ा होने लगता है. एक ऐसी उम्र भी आती है, जब आपको कोई भी नौकरी नहीं मिलती है और न ही आप नौकरी करने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार होते हैं. ऐसे में आय के लिए एक साधन जरूरी होता है, जिससे आगे की जिंदगी आराम से कट जाए. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले आम लोगों के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है. इसी को देखते हुए सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना चलाई जा रही है, जिसमें निवेश करने के बाद आपको पेंशन की सुविधा मिलती है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
अटल पेंशन योजना के लिए कुछ शर्तें हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होता है. सबसे पहली शर्त ये है कि आपकी उम्र 18 से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यानी इस योजना में आप 40 साल की उम्र तक में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद 60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. ये पेंशन एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक हो सकती है. ये आपके निवेश और उम्र पर निर्भर करता है कि कितनी पेंशन आपको मिलेगी. मात्र 42 रुपये प्रति महीने देकर आप एक हजार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
पैसे निकालने का नियम
अब दूसरा सवाल ये है कि आखिर क्या 60 साल से पहले आप इस योजना से अपना पैसा निकाल सकते हैं? अगर आप 60 साल से पहले योजना से बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको सिर्फ वही राशि दी जाएगी जो आपने जमा की है, इस पर सरकार की तरफ से दिया जाने वाला लाभ आपको नहीं मिलेगा. अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को या फिर नॉमिनी को योजना का लाभ मिलेगा. फिलहाल इस योजना में करोड़ों लोग निवेश कर रहे हैं, जिन्हें 60 साल होने पर पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: क्या एक खेत वाले किसान को भी मिल सकता है पीएम किसान योजना का लाभ?