Atal Pension Yojana: भारत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाईं जाती हैं. अलग-अलग तबकों के लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लेकर आती है.  कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए होती है. तो कुछ खासतौर पर बेटियों के लिए होती है. तो वहीं बुजुर्गों के लिए भी सरकार योजनाएं लेकर आती है.


लोग अपने जीवन में भविष्य को देखते हुए बहुत सी योजनाओं में निवेश करते हैं. जिनसे उन्हें बुजुर्ग अवस्था में चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. एसी ही एक योजना है अटल पेंशन योजना है. जिसमें 60 साल की उम्र के बाद लोगों को मासिक पेंशन मिलती है. चलिए आपको बताते हैं अटल पेंशन योजना में किस उम्र में आवेदन करना चाहिए.


कम उम्र में निवेश रहता है सही


साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरूआत की गई थी. यह एक नेशनल पेंशन योजना है. योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन दे सकता है. योजना में कम से कम 20 साल तक कंट्रीब्यूशन देना जरूरी होता है. योजना में आप जितना देर से आवेदन करेंगे. उतना ही आपको ज्यादा प्रीमियम देना होता है. यानी अगर कोई 40 साल की उम्र में योजना में आवेदन करता है.


तो फिर उसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन ज्यादा देना होता है. वहीं अगर कोई 20 साल की उम्र में कंट्रीब्यूशन देना शुरू करता है. तो फिर प्रीमियम की राशि कम देनी होती है. यानी इस योजना में कम उम्र में आवेदन देना सही रहता है. अगर कोई योजना में निवेश करना चाहता है. तो फिर 20 साल की उम्र सही रहती है. बता दें योजना में 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि दी जाती है. 


कैसे करें योजना के लिए आवेदन?


अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने बैंक की नेटबैंकिग के जरिए अपना अटल पेंशन खाता खोल सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग में लाॅगिन करने के बाद सर्विसेस में अटल पेंशन योजना का ऑप्शन खोज सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा.


जहां आपका सेविंग्स खाता हो. इसके बाद आपको वहां से योजना का फार्म लेना होगा. इसके बाद आपको फार्म भर बैंक या पोस्ट ऑफिस में फार्म जमा कर सकते हैं. आवेदन फार्म के साथ आपक दस्तावेज भी जमा करने होंगे. इसके बाद आवेदन जना करने के बाद आपको पावती दी जाएगी. सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन के बाद आपके नंबर पर मैसेज आ आएगा. 


यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप से ही हो जाएगी फ्लाइट की टिकट बुक, इस एयरलाइन कंपनी ने शुरू की नई सुविधा