Atal Pension Yojana: हर महीने 42 रुपये का निवेश और जिंदगीभर मिलेगी पेंशन, कमाल की है ये योजना
Atal Pension Yojana: इस योजना के तहत अगर आप 18 साल की उम्र से महज 42 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो आपको 1 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. इसी तरह निवेश बढ़ाकर ज्यादा पेंशन ले सकते हैं.
![Atal Pension Yojana: हर महीने 42 रुपये का निवेश और जिंदगीभर मिलेगी पेंशन, कमाल की है ये योजना Atal Pension Yojana Invest 42 rupees every month and get pension for lifetime pension scheme Atal Pension Yojana: हर महीने 42 रुपये का निवेश और जिंदगीभर मिलेगी पेंशन, कमाल की है ये योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/bbf2fa293511ee1a62972710193e257d1704964188947356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atal Pension Yojana: तमाम वर्गों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से योजनाएं चलाई जाती हैं. युवाओं से लेकर महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों के लिए ये स्कीम होती हैं. ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई है, जिसमें अगर आप आज से पैसा जमा करना शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र से आप जब तक जिंदा रहते हैं पेंशन ले सकते हैं. आपको ये पेंशन 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक हर महीने मिल जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए आपको महज 42 रुपये ही खर्च करने होंगे.
कितनी मिलती है पेंशन?
इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना (APY) है. भारत के सभी नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित ये एक पेंशन योजना है. इस पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र में आपको 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 प्रतिमाह की पेंशन मिल सकती है. आप हर महीने जितना निवेश करेंगे, उसी हिसाब से आपको पेंशन भी मिलेगी. इस योजना का फायदा भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है.
क्या है आवेदन की शर्तें
इस पेंशन योजना में आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. यानी 40 साल के बाद आप इस योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे. आवेदक का एक बैंक खाता होना चाहिए. नामांकन के वक्त आधार नंबर और फोन नंबर देने के बाद आपको अपने अकाउंट की सभी जानकारी मिलती रहेगी.
कितने निवेश पर कितनी पेंशन?
अब अगर आप 18 साल की उम्र से महज 42 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो आपको 1 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं अगर आप 84 रुपये निवेश करते हैं तो आपको दो हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे. इसी तरह 210 रुपये देने पर हर महीने आपको 5 हजार तक की पेंशन दी जाएगी. हालांकि हर महीने जमा करने वाली राशि आपकी उम्र पर निर्भर करेगी. अगर आप 40 साल की उम्र में योजना के लिए आवेदन करते हैं तो 5 हजार की पेंशन के लिए आपको हर महीने 1454 रुपये देने होंगे.
अब अगर कोई 30 साल की उम्र से इस योजना में निवेश करता है और किसी कारणवश 60 साल से पहले ही उसकी मौत हो जाती है तो ऐसे में वही पेंशन पति या पत्नी को मिलेगी. अगर दोनों की मौत हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को पूरी राशि दी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)