अटल पेंशन योजना में करें अपनी पेंशन की व्यवस्था, इन दस्तावेजों के साथ ऐसे करें आवदेन
Atal Pension Yojana: भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र के बाद ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की मिलती है पेंशन. जानें इसके लिए क्या करना होता है?
Atal Pension Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इनमें अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. लोगों को सरकार की योजनाओं का काफी लाभ मिलता है. सरकारी कर्मचारियों को लिए तो सरकार बहुत सी योजनाएं लाती है. जिनमें उनके लिए पेंशन की व्यवस्था भी होती है. लेकिन भारत सरकार की एक ऐसी योजना भी है.
जिससे देश का आम आदमी भी अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकता है. भारत सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत कोई भी आवेदन कर सकता है. और 60 साल की उम्र के बाद पेंशन पाने का हकदार बन सकता है. क्या है इस योजना आवेदन करने की प्रक्रिया किन दस्तावेजों की होती है जरूरत. चलिए आपको बताते हैं.
क्या है अटल पेंशन योजना में निवेश का तरीका?
अटल पेंशन योजना में निवेश करने के बाद 60 साल की उम्र के बाद आवेदक को हर महीने ₹1000 से लेकर ₹5000 तक पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. इस स्कीम में काम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी होता है. जितना जल्दी आप इसकी में निवेश करना शुरू करते हैं प्रीमियम की राशि आपको तो नहीं काम भरनी पड़ती है.
यानी कि मान लीजिए अपने 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना में अपना खाता खुलवाया और उसमें निवेश करना शुरू किया. तो आपको 5000 रुपये की पेंशन पाने के लिए 210 रुपये प्रीमियम के तौर पर देने होंगे. बता दें 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन दे सकता है.
जरूरी है यह दस्तावेज
अटल पेंशन योजना में लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का जरूरी है. इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एक चालू मोबाइल नंबर जरूरी है. दरअसल इस योजना को आपके बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है. इसलिए आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होने जरूरी है. प्रीमियम का अमाउंट आपके खाते से ही ऑटो डेबिट होगा.
कैसे करें योजना में आवेदन?
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php पर जाना होगा. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी.
उसके साथ ही आपको संबंधित दस्तावेज भी स्कैन करेंगे अपलोड करने होंगे. इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. और आखिर में आपको योजना में निवेश की राशि चुननी होगी. इसके बाद आप उस राशि का भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी होता है लगेज सिस्टम, कितना वजन ले जाने की होती है छूट?