Atal Pension Yojana Investment: भारत में हर नौकरी पैशा व्यक्ति को अपनी पेंशन की चिंता होती है. इसके लिए वह नौकरी करते वक्त ही कई ऐसी योजनाओं में निवेश करते हैं जो उनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मुहैया करवा सकें. इसके लिए भारत सरकार भी नागरिकों की मदद करती है. भारत सरकार लोगों को पेंशन स्कीम के तहत लाभ देने के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की है.


इसमें कोई भी व्यक्ति अपना खाता खोलकर निवेश कर सकता है और 60 साल की उम्र के बाद पेंशन प्राप्त कर सकता है. अटल पेंशन योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है की योजना में किस उम्र में निवेश करना सही रहता है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कब इस योजना में आपको निवेश करना चाहिए तो आपको ज्यादा लाभ हो सकता है. 


18 साल में होगा ज्यादा फायदा


भारत सरकार द्वारा साल 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी. इस योजना की बात की जाए तो इसका लाभ सभी भारतीय नागरिक उठा सकते हैं. योजना में अगर उम्र के क्राइटेरिया की बात की जाए तो इसमें 18 साल से लेकर के 40 साल तक कोई भी शख्स खाता खुलवा सकता है. बता दें योजना में कम से कम 20 साल तक कंट्रीब्यूशन देना मैंडेटरी है. इसमें आपको 1000 रुपये लेकर 5000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. वहीं अगर बात की जाए योजना में किस उम्र में निवेश करना सही रहता है. तो तो आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे.


उतना आपको फायदा होगा. मसलन अगर आप 40 साल की उम्र में कंट्रीब्यूशन करना शुरू करते हैं. तो फिर आपको 5000 की पेंशन पाने के लिए ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ेगा. वहीं अगर आप उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको प्रीमियम कम देना होगा. इस हिसाब से बात की जाए तो अगर आप 18 साल के होते ही योजना में निवेश करना शुरू कर देते हैं. तो फिर इसमें आपको फायदा है कि आपको कम प्रीमियम देना होगा. 


इस तरह कर सकते हैं आवेदन


अटल पेंशन योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा. वहां आप अटल पेंशन योजना के तहत खाता खोल सकते हैं. जैसे आप इंटरनेट बैंकिंग में लोगों करेंगे आपको अटल पेंशन योजना का भी एक ऑप्शन सर्विसेज में मिल जाएगा.


वहीं अगर आप ऑफलाइन खाता खोलना चाहते हैं. तो जिस बैंक में आपका खाता है वहां जा सकते हैं. या फिर आप पोस्ट ऑफिस भी जा सकते हैं. वहां आपको आवेदन के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद जैसे ही आपका खाता खुल जाएगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उसकी जानकारी भेज दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: क्या प्लेटफॉर्म टिकट से कर सकते हैं ट्रेन में सफर, कितनी दूर तक जा सकते हैं आप?