इन गलतियों को करने से बचें, नहीं तो खराब हो सकता है AC
AC Safety Tips: अगर आपने एसी चलाते वक्त कुछ गलतियां की तो फिर आपको इसका भारी नुकसान हो सकता है. इससे आपकी एसी खराब भी हो सकती है. चलिए जानते हैं किन गलतियों से आपको बचना चाहिए.
AC Safety Tips: गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल काम बन गया है. तो वहीं घर में भी वक्त बिताना आसान नहीं है. गर्मी और उसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए लोग एसी का सहारा लेते हैं.
एसी इस्तेमाल करने पर बिल भले ही ज्यादा आता हो लेकिन गर्मी से राहत जरूर मिलती है. लेकिन अगर आपने एसी चलाते वक्त कुछ गलतियां की तो. फिर आपको इसका भारी नुकसान हो सकता है. इससे आपकी एसी खराब भी हो सकती है. चलिए जानते हैं किन गलतियों से आपको बचना चाहिए.
समय पर सफाई जरूरी
कुछ लोग घरों में एसी लगवा लेते हैं. लेकिन वह उसका रखरखाव ठीक से नहीं करते. एसी लगवाने के बाद इसकी साफ सफाई भी जरूरी होती है. एसी चलाने के बाद उसमें गंदगी स्टोर हो जाती. उसके फिल्टरों को समय पर साफ करना होता है. और गर्मी का सीजन खत्म होने पर एक को अच्छे से ढकना होता है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर एसी खराब हो सकती है.
सीजन से पहले सर्विस जरूरी
जब आप नए सीजन में एसी चलाते हैं. तो उससे पहले उसकी सर्विस करवाना सही रहता है. इससे एसी के अंदर मौजूद जो भी गंदगी होती है. वह साफ हो जाती है. और अगर उसमें गैस की कमी होती है. तो उसे भी भर दिया जाता है. अगर एसी के अंदर गंदगी होगी और आप उसे लगातार चलाएंगे. तो फिर उसके कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ेगा. और ऐसे में आपकी ऐसी खराबी हो सकती है.
विंडो एसी में रखें इस बात का ख्याल
अगर आपने घर में अपने विंडो एसी लगवाई है. तो फिर आपको उसका खास ध्यान रखना पड़ता है. विंडो एसी को घर में ऐसी जगह लगवानी चाहिए जहां वेंटिलेशन अच्छा हो. अगर विंडो एसी के लिए वेंटिलेशन अच्छा नहीं होगा. तो फिर उसकी गर्म हवा बाहर नहीं आएगी. और उससे एसी खराब हो सकता है. साथ ही आपको एसी ऐसी जगह पर नहीं लगवानी चाहिए. जहां खुले सीवर न हो. उनमें से निकलने वाली गैस एसी के लिए हानिकारक होती है.
यह भी पढ़ें: फास्टैग नहीं कर रहा है काम तो भी दोगुना टैक्स देने की जरूरत नहीं, करना होगा बस ये काम