अपना घर होना हर किसी का सपना होता है. हालांकि, बढ़ती महंगाई और पैसे के अभाव में कई लोगों का यह सपना हकीकत में तब्दील नहीं हो पाता है. भारत में अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है. ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीबों को 2.5 लाख रुपये की सरकारी मदद दी जाती है, जिससे वे अपना आवास बना सकें. 


अब इस योजना में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अभी तक पीएम आवास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता था. अब इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना की आवदेन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे घर बैठे आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. 


किस ऐप से होगा आवदेन


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने 'आवास प्लस 2024' एप लॉन्च किया है. इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और पीएम आवास के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल ऐप के माध्यम से योजना के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त की जा सकती है. इस मोबाइल ऐप में लाभार्थियों की सूची से लेकर आवेदन करने की सभी जानकारी उपलब्ध है. 


क्या है पूरी प्रक्रिया?


मोबाइल एप से आवदेन करने के बाद अधिकारियों द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा. आप पात्र नहीं हैं तो आपको यहीं पर रोक दिया जाएगा. अगर सत्यापन में सबकुछ सही पया गया तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके पूरा होने के बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा. यह जानकारी आपको अपने मोबाइल ऐप पर ही मिल जाएगी. यानी प्रक्रिया पूरी होते आवेदक का नाम पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में शमिल हो जाएगा. 


बढ़ गया योजना का दायरा


पीएम आवास योजना के तहत अभी तक वही लोग आवेदन कर सकते थे, जिनकी मासिक आय 10 हजार रुपये है. इसक अलावा उन लोगों को भी योजना में नहीं शामिल किया जाता था, जिनके पास फ्रिज, बाइक और मोबाइल है. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. सरकार ने योजना का दायरा बढ़ा दिया है. जिन परिवारों की मासिक आय 15000 रुपये है, वे पीएम आवास के लिए पात्र होंगे. 


यह भी पढ़ें: लाडली बहना योजना से कट गया है आपका भी नाम? जानें कहां होगी सुनवाई