Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इस समारोह को काफी भव्य बनाया जाएगा और देश की तमाम बड़ी हस्तियां यहां मौजूद रहेंगी. आम लोगों के लिए 23 जनवरी 2024 से मंदिर खुल जाएगा, जिसके बाद सभी रामलला के दर्शन कर पाएंगे. इसी बीच लोगों को अयोध्या में होटल नहीं मिल रहे हैं और इसके लिए जूझना पड़ रहा है. ऐसे में एक ऐसा ऐप है, जो आपकी अयोध्या यात्रा को आसान बना सकता है.
लॉन्च किया गया ऐप
दरअसल, मंदिर के उद्घाटन समारोह से ठीक पहले एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप का नाम दिव्य अयोध्या ऐप है. अब अगर आप भी अगले कुछ हफ्तों में अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये एक ऐप आपके लिए कई तरह के काम कर देगा.
एक ऐप से हर सुविधा
दिव्य अयोध्या नाम के इस ऐप के जरिए आप होटल भी बुक कर सकते हैं, इसमें सस्ते से लेकर डीलक्स होटलों की लिस्ट आपके सामने होगी. इतना ही नहीं इसी ऐप के जरिए आप अपनी कैब भी बुक कर सकते हैं, जो आपको पूरी अयोध्या नगरी घुमाएगी. इसी ऐप से आप ऑनलाइन पार्किंग बुकिंग, नेविगेशन और इसी तरह की बाकी चीजें भी कर सकते हैं. ऐप आपको ये भी बताएगा कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा किन जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं. अगर आपको किसी गाइड की जरूरत है तो वो भी इसी ऐप से मिल जाएगा. ऐप सभी भाषाओं में उपलब्ध है.
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम के बाद यहां लाखों लोगों के पहुंचने के आसार हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है. लोगों के ठहरने और उनकी सुरक्षा के भी इंतजाम हो रहे हैं. फिलहाल देश के लाखों लोगों को राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें - Flight Delay Rules: फ्लाइट डिले होने से लोग परेशान, एयरपोर्ट पर ये हैं आपके पांच अधिकार