आयुष्मान योजना में कैसे मिलता है लाभ? साल में कितने रुपये तक का इलाज करा सकता है एक व्यक्ति
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना भारत के लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह लिया जाता है योजना का लाभ. और कितने रुपए तक का फ्री इलाज करवाया जा सकता है.
Ayushman Bharat Yojana: स्वास्थ्य हर किसी के जीवन महत्वपूर्ण पहलू होता है. किसी को कब कौन सी बीमारी हो जाए. या कब कोई दुर्घटना हो जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इसीलिए लोग अब भविष्य को देखते हुए मेडिकल इंश्योरेंस ले लेते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं. जो हेल्थ इंश्योरेंस लेने में सक्षम नहीं होते. इसलिए ऐसे लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए.
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया था. किसके तहत आयुष्मान योजना भारत के लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. योजना के तहत कैशलेस और पेपरलेस इलाज की सुविधा मिलती है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह लिया जाता है योजना का लाभ. और साल में एक व्यक्ति कितने रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकता है.
कैसे लें आयुष्मान भारत योजना का लाभ?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे वह लोग जो बीपीएल की कैटेगरी में आते हैं. और इस योजना का लाभ मिलता है. जो भी योजना का लाभ लेना चाहता है. उसकी सालाना इनकम 2.4 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ आवेदक एससी या एसटी वर्ग से होना चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको यह सत्यापित करना होगा कि आप योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आप पात्र होते हैं तो फिर आप अपने क्षेत्र के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जा सकते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर ऑपरेटर आपसे आपकी सारी जानकारी और दस्तावेज लेगा और आपके आवेदन को जमा कर देगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा. जिससे आप मुफ्त इलाज योजना का लाभ ले सकते हैं.
मिलता है 5 लाख तक का फ्री इलाज
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है. योजना के तहत कोई भी व्यक्ति देश के किसी योजनाबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में अपना मुफ्ती इलाज करवा सकते हैं.
यह इलाज और कैशलेस होता है या नहीं आपको किसी भी तरीके की डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं होती.आप यहां बस अपना आयुष्मान कार्ड दिखा करे ही इलाज ले सकते हैं. इसमें दवाइयां और बाकी टेस्ट भी फ्री होते हैं. साल भर में कोई भी आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज ले सकता है.
यह भी पढ़ें: AC Tips: इतने टेंपरेचर पर चलाएंगे एसी, तो बिजली भी बचेगी, ठंडक भी मिलेगी