Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से देश के तमाम वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. ऐसी ही एक योजना गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए चलाई जा रही है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है. अब चुनावी मौसम में इस योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है, जिसमें बताया गया है कि अब सभी वर्गों के कुछ लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा.
योजना का दायरा बढ़ाने की बात
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बताया गया कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वो क्या-क्या करेंगे और किन योजनाओं का दायरा बढ़ाएंगे. इसी क्रम में आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र हुआ. पीएम मोदी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा. बीजेपी के मेनिफेस्टो में ये बातें शामिल हैं.
इन लोगों को भी किया जाएगा शामिल
अब आपको बताते हैं कि आयुष्मान भारत योजना में क्या बड़ा बदलाव हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अपने अगले टर्म में वो आयुष्मान भारत योजना के तहत उन तमाम लोगों को शामिल करेंगे, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. यानी इसमें कोई नियम या शर्तें लागू नहीं होंगीं. तमाम वर्गों के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
किन्हें मिलता है योजना का लाभ?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ देशभर के तमाम गरीब परिवारों को मिलता है. जिन लोगों का कच्चा घर कच्ची छत वाला मकान है, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा भूमिहीन, एससी-एसटी, दिहाड़ी मजदूर और जिन लोगों के घर में 16 से 59 साल तक का कोई वयस्क नहीं हो उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता है. आय सीमा की अगर बात करें तो जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है.
ये भी पढ़ें - गैस पाइपलाइन सस्ती पड़ती है या फिर सिलेंडर, यहां देखिए दोनों के रेट में क्या है फर्क?