Ayushman Bharat Yojana: भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिनके पास अपने अच्छे और सही इलाज तक के लिए पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में वो सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटते हैं और इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की गई थी, जिसके तहत हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. अब इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार इसके कवर को दोगुना कर सकती है.
दोगुना हो सकता है कवर
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्र सरकार आने वाले बजट में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. जिसमें मुफ्त इलाज की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक किया जा सकता है. हालांकि सरकार की तरफ से अब तक इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
करोड़ों लोगों के पास आयुष्मान कार्ड
बताया जा रहा है कि कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी चीजों को भी इस योजना के तहत लाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो देशभर के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. सरकार इस योजना के लाभार्थियों की संख्या को और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर रही है, फिलहाल योजना के तहत करीब 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के कार्ड बनाए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं.
आयुष्मान भारत योजना के तहत वो लोग आते हैं, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम होती है. आप pmjay.gov.in पर जाकर भी अपनी पात्रता को चेक कर सकते हैं, यहां आपको पता चल जाएगा कि आप योजना में शामिल हो सकते हैं या फिर नहीं. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद ओटीपी आएगा. इसके बाद राज्य चुनकर आपको राशन कार्ड नंबर भी डालना होगा.
ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: वंदे भारत या तेजस के ऑटोमैटिक गेट बंद होने से छूट गई है ट्रेन? तुरंत करें ये काम