Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के उन लोगों का मुफ्त में इलाज होता है, जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं. इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज सभी अस्पतालों में मुफ्त होता है. इसके लिए आवेदन करना होता है, जिसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड जारी होता है. इसी कार्ड को दिखाकर आप अपना इलाज करवा सकते हैं. इस पूरी योजना का खर्च केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाता है. ऐसे में अगर आपने अब तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आसानी से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कहां जाकर बनवा सकते हैं कार्ड?
आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, जैसे सरकारी पहचान पत्र के साथ आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता की जांच करानी होगी, अगर आप योजना के पात्र हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा गांवों में रोजगार सहायक और वार्ड इंचार्ज की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं. कार्ड बनने के बाद अस्पताल में भर्ती के समय आयुष्मान कार्ड दिखाकर आप मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकते हैं.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन आप दो तरह से कर सकते हैं, पहला वेबसाइट पर जाकर और दूसरा आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करके... वेबसाइट के लिए सबसे पहले आपको beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको फोन नंबर डालना होगा, जिसके बाद ओटीपी आएगा. यहां लॉगइन करने के बाद आपको स्टेट, स्कीम का नाम, जिला और राशन कार्ड नंबर डालना होगा. आधार डीटेल डालने के बाद आप यहां से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट के अलावा आप ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां आपको ओटीपी और अन्य वेरिफिकेशन तरीकों से लॉगइन करना होगा. अपने राज्य, जिले और राशन कार्ड नंबर डालते ही आपको बता दिया जाएगा कि आप योजना का लाभ ले सकते हैं या फिर नहीं. इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा और आवेदन पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - Lakshadweep Flights: लक्षद्वीप के लिए गूगल पर सर्च करने से नहीं मिलेगी फ्लाइट, ये है पहुंचने का सबसे आसान तरीका