Ayushman Bharat Yojana Hospital Complaint: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी लाभकारी योजना चलाई जाती हैं. अलग-अलग जरूरत के हिसाब से अलग-अलग योजना चलाई जाती हैं. स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक अहम मुद्दा होता है. बीमारियों के इलाज में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. इसीलिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास इसकी सुविधा नहीं होती उन लोगों को सरकार इसकी सुविधा देती है. 


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है. आयुष्मान कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. लेकिन कई बार यह देखने को सामने आया है कि अस्पताल वाले आयुष्मान कार्ड धारक को फ्री इलाज देने से मना भी कर देते हैं. अगर आपके साथ इस तरह की परेशानी कभी सामने आती है. तो आप फिर अस्पताल की शिकायत कर सकते हैं. किस तरह चलिए आपको बताते हैं. 


इस तरह करें अस्पताल की शिकायत


आयुष्मान कार्ड धारक को योजना में शामिल किसी  बीमारी के इलाज के लिए अगर अस्पताल मन कर देता है. तो ऐसा करना अपराध होता है. सामान्य तौर पर लोगों को इस बारे में इतनी जानकारी नहीं होती इसीलिए जब अस्पताल वाले मना कर देते हैं. तो बहुत से लोग चुपचाप चले आते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक को इलाज देने के लिए बाध्य होते हैं. अगर कोई आपके मन करता है तो फिर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं इसके लिए आप 14555 नंबर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 


ऑनलाइन भी कर सकते हैं शिकायत


इसके साथ ही आप संबंधित अस्पताल के बारे में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm  इस लिंक पर जाना है. जहां आपको अपनी शिकायत दर्ज करवानी है. इसके साथ ही आपको अस्पताल की जानकारी ऐड्रेस यह सब भी दर्ज कर देना है. इसके बाद आपकी शिकायत पर जांच की जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल पर कार्रवाई भी की जाएगी. 


5 लाख तक का होता है फ्री इलाज


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों के परिवारों को साल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है. इसमें कई बीमारियों का इलाज मुक्त होता है तो कई महंगे मेडिकल टेस्ट भी शामिल होते हैं. आयुष्मान कार्ड धारक योजना में शामिल किसी भी अस्पताल जाकर लाभ उठा सकता है.


यह भी पढ़ें: कैसे खोल सकते हैं जन औषधि केंद्र, अप्लाई करने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?