Ayushman Bharat Yojana For Senior Citizens: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत योजना चलाती है. सरकार ने साल 2018 में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.


आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी सरकारी और निजी योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. लेकिन अब इसमें मोदी सरकार के फैसले ने कुछ लोगों के लिए फ्री इलाज की राशि डबल कर दी है. यानी अब इन लोगों को 5 लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा. जानिए कौन लोग उठा सकते हैं इसका फायदा. 


सीनियर सिटीजंस को मिलेगा लाभ


सरकार ने देश के सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ा फैसला लेते हुए आयुष्मान भारत योजना में अब उन्हें अलग से ₹500000 तक का मुफ्त इलाज देने का प्रावधान किया है. आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. लेकिन अब किसी परिवार में अगर 70 साल से ऊपर का कोई सीनियर सिटीजन है. तो उसके लिए अलग से 5 लाख रुपये का टॉप अप दिया जाएगा.


यानी वह बुजुर्ग 10 लाख रुपये तक के फ्री इलाज का लाभ ले सकेगा. भारत सरकार ने इसके लिए कोई सैलरी स्लैब या फिर अन्य पात्रता होनी लागू नहीं की है. यह समाज के सभी वर्गों के लिए लागू होगा.  यानी इसके लिए भारत के सभी सीनियर सिटीजन अप्लाई कर सकेंगे. और योजना में फ्री  इलाज का लाभ उठा सकेंगे


यह भी पढ़ें: फिक्स्ड रिटर्न वाला दौर गया! FD पर ऐसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न, बस करना होगा यह काम


इस तरह मिलेगा लाभ


सरकार की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में लाभ लेने वाले सीनियर सिटीजंस को सरकार द्वारा अलग से आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा. जिसे वह योजना में सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी अस्पताल के आयुष्मान हेल्प डेस्क पर जाकर दिखाने पर फ्री इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. 


यह भी पढ़ें: तुरंत खाते में पहुंच जाएगी लाडली बहना योजना की अटकी हुई किस्त, करना होगा बस ये काम


प्राइवेट पॉलिसी वालों को भी मिलेगा लाभ 


सरकार ने बताया कि अगर किसी बुजुर्ग ने पहले से कोई प्राइवेट मेडिकल पॉलिसी ले रखी है. या फिर कोई किसी सरकारी पॉलिसी के तहत लाभ ले रहा है. तो इस तरह के बुजुर्गों को चुनाव का ऑप्शन दिया जाएगा. वह चाहें तो अपनी पहले की पॉलिसी के तहत लाभ जारी रख सकते हैं. या फिर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:  Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, 1 अक्टूबर से पहले नहीं किया ये काम तो होगा नुकसान