Ayushman Card Eligible Hospital In Delhi: भारत सरकार द्वारा देश का नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. स्वास्थ्य सभी जीवन का एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है. क्योंकि बीमारियों में लोगों की अच्छी खासी सेविंग्स चली जाती है. इसीलिए बहुत से लोग पहले ही हेल्थ बीमा मेडिकल इंश्योरेंस. जिससे बीमारी के वक्त उन्हें एकदम से पैसे खर्च न करने पड़ जाएं. तो वहीं बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल बीमा लेने के लिए पैसे नहीं होते. 


ऐसे लोगों के लिए मेडिकल बीमा देती है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. योजना में आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. जिससे योजना में जुड़े हुए किसी भी अस्पताल में इलाज मुफ्त मिलता है. देश की राजधानी दिल्ली के किन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड चलता है. चलिए आपको बताते हैं. 


दिल्ली में आयुष्मान कार्ड एलिजिबल अस्पताल ऐसे देखें


दिल्ली में किन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड चलेगा इसका पता करने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट  https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Find Hospital का ऑप्‍शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे. 


जिनमें स्टेट, जिला, अस्पताल टाइप, स्पेशलिटी, हॉस्पिटल नाम और इंपैनलमेंट टाइप के ऑप्शन होंगे. इसमें आपको स्टेट के ऑप्शन में जाकर NCT of Delhi सिलेक्ट करना होगा. उसके बाद नीचे दिया गया कैप्‍चा कोड भरना होगा. ओर फिर आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे. आपके सामने हॉस्पिटल की लिस्ट खुल जाएगी. 


इन लोगों का बनता है आयुष्मान कार्ड


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ पत्रताएं पूरी करनी होती हैं. इस योजना में जो भूमिहीन व्यक्ति हैं, जिनका कच्चा मकान है या कोई दिहाड़ी मजदूर है या फिर कोई अनुसूचित जाति है जनजाति से आता है वह आवेदन कर सकता है.


इसके साथ ही जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या जो निराश्रित है या फिर जो आदिवासी तबके से आते हैं. या जिनके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य हैं. वह भी इस आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद लाभार्थी को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाता है. 


यह भी पढ़ें: वन इंडिया वन टिकट के तहत एक और पहल, दिल्ली मेट्रो की ही ऐप से मिलेगा नमो भारत ट्रेन का टिकट