Ayushman Card Details: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती हैं. सरकार की ज्यादातर योजनाएं भारत के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. और उसे ठीक रखने के लिए लोग बहुत तरीके आजमाते हैं. बहुत से लोग अनचाहे इलाज के खर्चे से बचने के लिए और महंगे इलाज के बोझ से खुद को बचाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन सभी के पास इतने पैसेे नहीं होते कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें.
लेकिन इन लोगों को इंश्योरेंस देती है भारत सरकार. इसके लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए भारत सरकार की ओर से लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. आयुष्मान कार्ड दिखाकर योजना में रजिस्टर्ड किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है. आयुष्मान कार्ड की डिटेल्स आप आधार कार्ड के जरिए भी चेक कर सकते हैं किस तरह चलिए आपको बताते हैं.
आधार कार्ड से ऐसे चेक करें आयुष्मान कार्ड डिटेल्स
अगर आपका आयुष्मान कार्ड बन चुका है. तो आप आधार कार्ड से भी आयुष्मान कार्ड की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड डिटेल्स चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा. जहां आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद ओटीपी दर्ज करना होगा. फिर आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके लाॅगिन पर क्लिक कर देना है.
यह भी पढ़ें: किसानों को भी पेंशन देती है सरकार , जानें इसके लिए क्या करना जरूरी?
इसके बाद नया पेज ओपन होगा आपको वहां मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. जिसमें राज्य, जिला, योजना का नाम तथा सर्च बाई के ऑप्शन में आधार नंबर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आपको नीचे दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है. आधार नंबर दर्ज करेंगे आपके सामने आयुष्मान कार्ड की पूरी इंफोर्मेशन आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों को कभी न भूलें, नहीं तो आपात स्थिति में हो सकती है परेशानी
इन लोगों का बनता है आयुष्मान कार्ड
भारत सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की है. आयुष्मान कार्ड जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनका बन सकता है. जिनके परिवार में कोई दिव्यांग है. इसके अलावा जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जो लोग अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आते हैं या फिर जो लोग आदिवासी हैं या जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. इन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनता है.
यह भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों को रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है लाखों की चपत