Ayushman Card Expiry Date: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती हैं. जिनमें बहुत सी योजनाएं अलग-अलग लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाती हैं. स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
इसलिए सरकार द्वारा साल 2018 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों के परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाता है. इसमें कैशलेस और पेपरलेस इलाज की सुविधा होती है.
भारत सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता को पूरी करना जरूरी है. अक्सर इस योजना से जुड़े लाभार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि अगर एक साल तक आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो क्या वह एक्सपायर हो जाएगा. चलिए जानते हैं इस सवाल का जावाब.
एक साल में आयुष्मान कार्ड एक्सपायर हो जाता है?
आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड कार्ड बनाया जाता है. इस कार्ड के इस्तेमाल से लगभग 30 हजार के लगभग अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा ली जा सकती है. जिसमें सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ ही प्राइवेट अस्पताल भी शामिल होते हैं.
आयुष्मान कार्ड से कोई भी लाभार्थी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज ले सकता है. आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों के मन में योजना से जुड़े कोई सवाल होते है. उन्हीं में एक सवाल यह भी है कि क्या अगर एक साल तक आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया गया तो कार्ड एक्सपायर हो जाता है.
अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो बता दें कि ऐसा नहीं होता है. 1 साल बाद यह आयुष्मान कार्ड खुद से ही रिन्यू हो जाता है. यानी अगर आप लगातार एक साल तक इसका इस्तेमाल न भी करें तो भी यह एक्सपायर नहीं होगा. आपके जब चाहें दोबारा फिर इसका लाभ ले सकते हैं.
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर अपनी पात्रता चेक करनी होगी. अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे तभी आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे. अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं. तो अपने क्षेत्र के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं. इसके बाद आपको वहां मौजूद ऑपरेटर को अपनी सारी जानकारी और संबंधित दस्तावेज देने होंगे. इसके बाद वह आपका योजना रजिस्ट्रेशन कर देगा. और आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए बड़े काम की हैं ये चार योजनाएं, डिलीवरी होने पर आर्थिक मदद देती है सरकार