इन लोगों के नहीं बनाए जाते आयुष्मान कार्ड, चेक करें लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं
Ayushman Card Eligibility: सरकार की आयुष्मान योजना सभी के लिए नहीं है इस योजना के तहत इन लोगों को लाभ नहीं दिया जाता. जान लीजिए कहीं आपका भी नाम तो इन लोगों में नहीं शामिल.
Ayushman Card Eligibility: भारत में 150 करोड़ के करीब लोग रहते हैं. इनमें कुछ लोग बहुत अमीर होते हैं. कुछ अपनी दैनिक जरूरतें ही पूरी कर पाते हैं. तो वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दो वक्त का खाना तक अपने पैसों से नहीं खा पाते. इन सभी के जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है स्वास्थ्य. जहां बहुत से लोग अपने स्वास्थ्य को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं. लेकिन बहुत से गरीब लोग ऐसे होते हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते.
ऐसे लोगों की सहायता करती है भारत सरकार. इसके लिए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इसके तहत भारत सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त बीमा देती है. लेकिन सरकार की योजना सभी के लिए नहीं है इस योजना के तहत इन लोगों को लाभ नहीं दिया जाता. जान लीजिए कहीं आपका भी नाम तो इन लोगों में नहीं शामिल.
इन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड
भारत सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करती है. जिसे दिखाकर लाभार्थी योजना में रजिस्टर्ड किसी भी अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ नियम बनाएं हैं यानी कुछ पत्रताएं तय की हैं. उनके आधार पर ही लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं.
यह भी पढे़ं: बुजुर्गों को कौन-कौन से तीर्थ घुमाती है दिल्ली सरकार, इस स्कीम के लिए कैसे करना होता है अप्लाई?
सरकार के नियमों के मुताबिक जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता. जो लोग ईएसआईसी यानी एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का लाभ उठाते हैं उनका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता. जिन लोगों का पीएफ कटता है उन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता. जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, वह भी इसके लिए पात्र नहीं है. और जो टैक्स भरने की कैटेगरी में आते हैं वह भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते.
यह भी पढे़ं: बस से सफर के दौरान बैग में कितनी बोतल शराब रख सकते हैं? ये रहा जवाब
किन लोगों का बनता है आयुष्मान कार्ड?
जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता उनकी लिस्ट हमने आपको बता दी है. अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि फिर किन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है. तो बता दें जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनका आयुष्मान कार्ड बन सकता है. जिनके परिवार में कोई दिव्यांग है. इसके अलावा जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जो लोग अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आते हैं या फिर जो लोग आदिवासी हैं या जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. यह लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं.
यह भी पढे़ं: इंश्योरेंस के बाद भी कैशलेस इलाज से मना कर रहा है अस्पताल? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत