Ayushman Card Eligible Hospitals: भारत सरकार देश की नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज की योजना चलाती है. इस योजना का नाम है आयुष्मान भारत योजना. साल 2018 में भारत सरकार ने योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. यह योजना देश के उन गरीब जरूरतमंद लोगों के काफी कम आती है. जिन लोगों के पास महंगे इलाज के खर्च उठाने लायक पैसे नहीं होते.
योजना के तहत भारत सरकार आयुष्मान कार्ड जारी करती है. जिसे दिखाकर आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में आप अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं. अगर आपको पता नहीं है आपके शहर में आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड कौन सा अस्पताल है. तो फिर आप ऑनलाइन घर बैठे ही इस बात का पता भी लगा सकते हैं कैसे चलिए आपको बताते हैं.
ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं पता
अगर आपको अपने शहर में मौजूद आयुष्मान भारत योजना में राशन अस्पतालों के बारे में मालूम नहीं है. तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको बहुत से ऑप्शन नजर आ जाएंगे. आपको इन ऑप्शंस में से 'फाइंड हॉस्पिटल' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको जिला सेलेक्ट करना है. और फिर आपको अस्पताल के टाइप को भी सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको स्क्रीन पर नीचे दिया गया कैप्चा कोड भी दर्ज करना होगा. और आखिर में सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. आपके सामने योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: एफडी पर कौन-सा बैंक देता है ज्यादा ब्याज, एचडीएफसी बैंक या एसबीआई?
ऐसे चेक करें अपनी पात्रता
आयुष्मान योजना के लिए सभी लोग आवेदन नहीं कर सकते. सिर्फ योजना की पात्रता पूरे करने वाले लोगों को ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. अगर आप अपनी पात्रता चेक करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'Am I Eligible' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद उसे पर आया गया ओटीपी दर्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें: आयकर रिटर्न भरने वालों के क्यों निरस्त हो रहे राशन कार्ड, जानें इस मुश्किल से बचने का तरीका
फिर आपको दो ऑप्शन देखेंगे जिसमें एक में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा. दूसरे वाले ऑप्शन मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपको सच पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपके सामने आ जाएगा आप योजना के एलिजिबल हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की किस्त, इन किसानों को हो सकता है नुकसान