शहर के किन अस्पतालों में मिल सकता है आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, इस तरह कर सकते हैं पता
Ayushman Card Eligible Hospitals: आयुष्मान कार्ड पर मिलता है फ्री इलाज. आपके शहर में किस अस्पताल में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड के तहत फ्री इलाज. ऑनलाइन कर सकते हैं पता. कैसे, चलिए बताते हैं.
Ayushman Card Eligible Hospitals: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार योजनाएं लेकर आती हैं. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंदों के लिए होती हैं. स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का बेहद जरूरी पहलू होता है. कब किस बीमारी से सामना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. बीमारियों में लोगों की अच्छी खासी जमा पूंजी लग सकती. इसलिए बहुत से लोग इन खर्चों से बचने के लिए पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन सब लोग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते. ऐसे गरीब लोगों के लिए सरकार मुफ्त इलाज स्कीम पीएम आयुष्मान योजना चलाती है. जिसमें लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. आपके शहर में किस अस्पताल में करवा सकते हैं. ऑनलाइन कर सकते हैं पता. कैसे, चलिए बताते हैं.
योजना में रजिस्टर्ड अस्पतालों में ही मिलेगा फ्री इलाज
अगर किसी के पास आयुष्मान कार्ड है और वह फ्री इलाज करवाना चाहता है. तो वह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों में ही फ्री इलाज करवा सकता है. योजना में प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के अस्पताल रजिस्टर्ड होते हैं. लेकिन इसमें सभी अस्पताल शामिल नहीं होते. इसीलिए आपको पहले पता कर लेना जरूरी है कि आपके शहर में कौन सा अस्पताल योजना में रजिस्टर्ड है. इसके लिए आप ऑनलाइन ही आयुष्मान योजना की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपके साथ भी हो गया है फ्रॉड तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल, वापस मिल सकता है पैसा
ऑनलाइन ऐसे पता करें रजिस्टर्ड अस्पतालों की लिस्ट
आयुष्मान कार्ड के तहत आप अपने शहर के किस अस्पताल में फ्री इलाज करवा सकते हैं. यह पता करने के लिए आपको आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना पड़ेगा. वेबसाइट के होमपेज पर आपको Find Hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला और हॉस्पिटल का प्रकार जिसमें सरकारी और प्राइवेट वह सेलेक्ट करना होगा.
यह भी पढ़ें: दूसरी कंपनी में नौकरी लग जाए तो पीएफ खाता कैसे होगा ट्रांसफर? ये रहा जवाब
इसके बाद आपको Empanelment Type में PMJAY सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके शहर में आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट पर कितने दिन पहले तक बदल सकते हैं अपनी जर्नी डेट, जान लीजिए नियम