इन पांच बड़ी बीमारियों का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड धारक
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थी के परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. चलिए जानते हैं इस योजना के तहत किन पांच बड़ी बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता है.
Ayushman Bharat Yojana: केन्द्र सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इनमें अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग प्रकार की योजना चलाई जाती हैं. लेकिन स्वास्थ्य सभी के लिए एक अहम मुद्दा होता है इसलिए केंद्र सरकार द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है.
जिसका नाम है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना. साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थी के परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. चलिए जानते हैं इस योजना के तहत किन पांच बड़ी बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता है.
इन पांच बड़ी बीमारियों का इलाज मुफ्त
सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना कार्ड धारक को योजना के तहत कई बड़ी बीमारियों में इलाज मुफ्त किया जाता है. आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी इलाज किया जाता है. तो वहीं दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज भी किया जाता है, साथ ही किडनी से जुड़ी बीमारी का कवर भी इसमें शामिल होता है. इसके साथ ही कोरोना जैसी महामारी का इलाज भी इसमें किया जाता है. तो वहीं मोतियाबिंद के इलाज की भी सुविधा मिलती है. इन पांच बड़ी बीमरियों के अलावा डेंगू और मलेरिया का इलाज भी इसमें फ्री मिलता है.
ऑनलाइन ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का फायदा गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को अनुसूचित जनजाति वाले तथा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले और ट्रांसजेंडर्स को दिया जाता है. सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों पर इलाज मिलता है. योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां अपनी पात्रता को चेक करना होगा.
चेक होने के बाद आपको अपने नाम के सामने केवाईसी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा. अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा और फिर केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: Dashcam Benefits: चालान से लेकर रोडरेज तक... कार पर लगे डैशकैम से ऐसे हर चीज में मिलेगी राहत