Ayushman Card Applying Process: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग उठाते हैं. इसमें ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर लाई जाती है. स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद अहम मुद्दा होता है. अगर लोगों को अचानक से कोई बीमारी हो जाती है. तो ऐसे में उनकी अच्छी खासी जमा पूंजी चली जाती है. इसीलिए बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं.


लेकिन सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है शुरू की थी. योजना के तहत भारत सरकार 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाती है. सरकार इसके लिए आयुष्मान कार्ड जारी करती है. गांव में रहने वाले लोग कहां आवेदन कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड के लिए चलिए आपको बताते हैं. 


पंचायत भवन जाकर किया जा सकता है अप्लाई


सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया को काफी सरल बनाया है. अगर आप योजना में पात्र हैं. और आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज हैं. तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में काॅमन सर्विस सेंटर नहीं होते. ऐसे में अगर आप भी इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. तो फिर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंचायत भवन जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: आधार को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ मानने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है सही


वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों से मिलकर आपको राशन कार्ड आधार कार्ड और कुछ पहचान पत्र दिखाने होते हैं. आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी आपको वह भी देनी होती है. इसके बाद आधिकारी आपके आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा करते है. 


यह भी पढ़ें: क्या कर्ज नहीं चुकाने पर रद्द हो जाता है राशन कार्ड, क्या ऐसा भी है कोई कानून?


पहले चेक कर लें पात्रता


भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ पत्रताएं तय की है. यानी सरकार सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी नहीं करती है. अगर आप पता करना चाहते हैं आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है कि नहीं. तो इसके लिए आप आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाकर "Am I Eligible" ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं. अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा वरना नहीं. 


यह भी पढ़ें: कुत्ते या किसी पालतू जानवर के नाम पर कैसे होती है वसीयत, क्या इसके लिए लागू होता है कोई खास नियम?