आयुष्मान कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, चाहिए होंगे बस ये दस्तावेज
Ayushman Card Offline Process: भारत सरकार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी करती है. किस तरह ऑफलाइन बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड. किन दस्तावेजों की होगी जरूरत होती है. चलिए आपको बताते हैं.
Ayushman Card Offline Process: भारत सरकार देश की नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें से बहुत सी योजनाएं स्वास्थ्य को लेकर के भी होती हैं. क्योंकि भारत में बहुत से ऐसे लोग रहते हैं. जिनके पास बीमारियों के इलाज के खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. भारत सरकार इस तरह के लोगों के लिए खास तौर पर योजनाएं चलाती है. भारत सरकार ने साल 2018 में लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है.
इसके तहत भारत सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए भारत सरकार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी करती है. किस तरह ऑफलाइन बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड. किन दस्तावेजों की होगी जरूरत होती है. चलिए आपको बताते हैं.
इस तरह कर सकते हैं आवदेन
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. जो लोग इसके लिए पात्र हैं. अगर वह ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहता है. तो उसे इसके लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. यहां जाकर आपको सबसे पहले वहां मौजूद संबंधित अधिकारी से मिलना होगा. इसके बाद अधिकारी आपकी पात्रता चेक करेगा.
पात्रता चेक करने के बाद वह आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा. जब आपके सभी दस्तावेज वेरिफाई हो जाते हैं. उसके बाद वह आपके आवेदन को जमा कर देगा. इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनना जाएगा. इसके बाद आप खुद ही अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस योजना में सरकार किसानों को देगी 15 लाख की मदद, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?
किन लोगों को बनता है आयुष्मान कार्ड?
भारत सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करती है. इसके लिए सरकार ने पात्रताएं तय की हैं. इसके तहत जो लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं. इसके अलावा जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं, उन्हें भी लाभ मिलता है. इसके अलावा जो लोग जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. और वह लोग जो अनुसूचित जाति या जनजाति से ताल्लुक रखते हैं. या फिर जिनके परिवार में कोई दिव्यांगजन है. और वह लोग जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. यह सभी इसके लिए पात्र है.
यह भी पढ़ें: मिस्ड कॉल या मैसेज से भी पता कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, यह है तरीका
इस तरह चेक कर सकते हैं पात्रता
अगर आप आयुष्मान योजना का लाभ लेना चाहते हैं. तो आपको पहले पात्रता चेक कर लेना चाहिए. आप चाहें तो खुद ही अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएफ खाते में डेट ऑफ बर्थ है गलत, तो इस तरह कर सकते हैं सही, जानें पूरी प्रोसेस