Ayushman Yojana For Senior Citizens: भारत सरकार देश के नागरिकों के हितों का खास ध्यान रखती है. सरकार देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं भी लेकर आती है. स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद अहम हिस्सा है. बहुत से लोग स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के खर्चे से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन सबके पास यह सहूलियत नहीं होती कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. ऐसे लोगों के लिए सरकार आयुष्मान भारत योजना चलाती है.
जिसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. अब सरकार की इस योजना के तहत सीनियर सिटीजंस को भी अलग से 5 लाख रुपये तक का इलाज दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के जिले में सबसे ज्यादा बुजुर्गों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है. अगर आप के घर में भी है कोई 70 साल से ऊपर का बुजुर्ग. तो उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चाहिए होगा यह दस्तावेज. चलिए आपको बताते हैं.
गोरखपुर जिले में सबसे ज्यादा बुजुर्ग ने किए आवेदन
भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को अब आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत बुजुर्गों के लिए चालू किया गया है. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवा रही है. आयुष्मान अब तक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सबसे ज्यादा आवेदन हुए हैं.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में 25 साल से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी शराब, जानें बाकी राज्यों में क्या है नियम
गोरखपुर जिले के 70 साल से ऊपर के 8325 लोगों ने आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवा लिया है. अब यह सभी बुजुर्ग प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत रजिस्टर्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
यह भी पढे़ं: क्या एक ही परिवार के दो लोगों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ?
इस दस्तावेज से बन जाएगा कार्ड
प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी. अगर 70 साल या उससे ऊपर के किसी भी सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. तो इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर आयुष्मान वय वंदन योजना में रजिस्टर्ड और प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर इस कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.
यह भी पढे़ं: यूपीआई से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे तो कैसे मिलेंगे वापस? जान लें अपने काम की बात