जानें शहर के किन अस्पतालों में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज
Ayushman Card Scheme Eligible Hospitals: आपके शहर के किस अस्पताल में करवा सकते हैं आप आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज. इस तरह घर बैठे ही कर सकते हैं पता.
Ayushman Card Scheme Eligible Hospitals: स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद अहम हिस्सा होता है. स्वास्थ्य खराब होने पर बीमारियों में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. क्योंकि बीमारियों का कुछ पता नहीं होता कब इंसान को कौन सी बीमारी घेर ले. इसीलिए इस तरह के अचानक से आने वाले खर्चों के लिए बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन सभी के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के पैसे नहीं होते.
इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों मदद भारत सरकार करती है. इसके लिए भारत सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है, शुरू की थी. जिसमें सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है. आपके शहर के किस अस्पताल में करवा सकते हैं आप आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज. इस तरह घर बैठे ही कर सकते हैं पता.
पहले पता करना होगा कौन सा अस्पताल है रजिस्टर्ड
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अगर आप अपना फ्री इलाज करवाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको पहले यह पता कर लेना चाहिए कि आपके शहर में कौन से अस्पताल ऐसे हैं जो आयुष्मान योजना के तहत एलिजिबल हैं. इसके लिए आपको बाहर जाकर अस्पताल ढूंढने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन ही घर बैठे ही इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में कौन से सरकारी अस्पताल और कौन से प्राइवेट हॉस्पिटल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध यानी रजिस्टर्ड हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे के नए नियमों के बाद अब कैसे मिलेगी लोअर बर्थ वाली सीट? ये हैं नियम
इस प्रक्रिया को करें फोलो
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों के बारे में पता करने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको फाइंड हॉस्पिटल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना स्टेट, अपना जिला और हॉस्पिटल का टाइप यानी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल चुनना होगा.
यह भी पढ़ें: अपनी संपत्ति को कैसे गिफ्ट कर सकते हैं आप? जानें इसे लेकर क्या हैं नियम
फिर इसके बाद आपको Empanelment Type में PMJAY सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद नीचे दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपके सामने आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी अस्पताल की जानकारी आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा सालाना 1 लाख से ज्यादा का ब्याज, इस तरह करें आवेदन