70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड, कहां करना होगा आवेदन?
Ayushman Card For Senior Citizens: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अब भारत के 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा. बुजुर्ग इस तरह कर सकते हैं आवेदन.
Ayushman Card For Senior Citizens: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजना चलाती है. इनमें से बहुत सी योजनाएं बुजुर्गों के लिए होती है. सरकार ने अब बुजुर्गों को एक और बड़ी सौगात दे दी है. भारत सरकार की मुफ्त इलाज योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र के भारतीय नागरिक भी फ्री इलाज का लाभ ले सकेंगे.
इस योजना में किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं रखी गई है. न ही इसमें इनकम को लेकर कोई क्राइटेरिया बनाया गया है. बता दें इसी साल अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की घोषणा की थी. 70 साल या उससे ज्यादा का कोई बुजुर्ग किस तरह आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं.
70 साल से ज्यादा वालों को होगा फायदा
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अब भारत के 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा. सरकार की ओर से इन्हें नये कार्ड जारी किए जाएंगे. अगर 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों का परिवार पहले से ही आयुष्मान योजना के तहत लाभ ले रहा है. तो फिर बुजुर्ग को अलग से ₹500000 तक का कवर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदल सकते हैं अपनी पत्नी का पता, ये है तरीका
बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा के बुजुर्गों को आवेदन देने के लिए योजना के ऑनलाइन पोर्टल या फिर आयुष्मान मित्र एप का इस्तेमाल करना होगा. आवेदन देने के बाद बुजुर्गों को मंजूरी के लिए थोड़ा सा वेट करना पड़ेगा. जैसे ही मंजूरी मिल जाती है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. इन बुजुर्गों की हेल्थ कार्ड जारी कर दिया जाएगा. और मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी दी जाएगी
यह भी पढ़ें: बेंचमार्क चेक से लेकर प्रीपे तक, ये चार तरीके आजमाए तो कभी बोझ नहीं लगेगा होम लोन
इस प्रक्रिया के तहत होगा काम
आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के समय मूल निवासी प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे. पात्रता कंप्लीट होने पर pmjay.gov.in बेवसाइट पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है. वेबसाइट पर मौजूद आभा रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपने आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी.
आधार वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आपका एप्लीकेशन स्वीकार हो जाने का इंतजार करना होगा. एप्लीकेशन स्वीकार होने के बाद आप अपने आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रिंटआउट निकलवा कर किसी भी अस्पताल में आप इलाज की सुविधा ले सकते हैं .
यह भी पढ़ें: लंबी लाइन में लगकर अपडेट नहीं कराना पड़ेगा आधार कार्ड, ऑनलाइन ऐसे बुक होगा अपॉइंटमेंट