(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन लड़कियों को नहीं मिलता है बालिका साइकिल योजना का लाभ, ये हैं नियम
Balika Cycle Yojana: मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना इस योजना के जरिए बच्चियों को साइकिल वितरित की जाती है. योजना के तहत किन बच्चियों को नहीं मिलता है साइकिल का लाभ. चलिए जाते हैं क्या है इसके लिए.
Balika Cycle Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है. इनमें अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग-अलग योजनाएं होती हैं. कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए होती है. तो वहीं कुछ योजनाएं बुजुर्गों के लिए होती है. तो वहीं कुछ योजनाएं खास तौर पर बच्चियों के लिए लाई जाती है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी इस तरह की लाभकारी योजनाएं चलाती है.
जिससे राज्य के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. बिहार सरकार भी बच्चियों के लिए कई योजनाएं चलाती है. जिनमें एक योजना है मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना. इस योजना के जरिए बच्चियों को साइकिल वितरित की जाती है. योजना के तहत किन बच्चियों को नहीं मिलता है साइकिल का लाभ. चलिए जाते हैं क्या है इसके लिए.
सरकार देती है साइकिल के लिए आर्थिक मदद
बिहार सरकार द्वारा चालू की गई मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत सरकार राज्य की बच्चियों को साइकिल खरीदने के लिए पैसे देती है. सरकार ने यह स्कीम इसलिए चालू की है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चियां अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. और उन्हें स्कूल आने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बिहार सरकार बच्चियों को साइकिल खरीदने के लिए ₹3000 की आर्थिक मदद करती है.
सरकार द्वारा यह राशि बच्चियों के खाते में सीधे डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत पहुंचाई जाती है. इस योजना के चलते ही बिहार में बच्चियों की पढ़ाई में काफी बढ़ावा देखने को मिला है बिहार सरकार ने इस योजना के तहत अब तक 174.36 करोड रुपये खर्च कर किए हैं. योजना के तहत तब तक 8,71,000 बच्चियों को मुफ्त साइकिल दी जा चुकी है.
इन बच्चियों को नहीं मिलता लाभ
बिहार सरकार की योजना के तहत बच्चियों को लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होता है. जैसे कि उनको एक निश्चित अटेंडेंस पूरी करनी होती है. योजना के तहत जिन बच्चियों की अटेंडेंस 75 फीसदी होती है. उन्हें ही लाभ मिलता है. ल में उपस्थित अगर 75% से कम होती है तो फिर उन बच्चियों को लाभ नहीं दिया जाता.
9वीं से 12वीं तक के बच्चों को मिलती है साइकिल
मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत बिहार सरकार आठवीं क्लास पास करने के बाद बच्चियों को फ्री साइकिल स्कीम का लाभ देती है. 9वीं से लेकर 12वीं तक की बच्चियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन का कौन सा टिकट अपग्रेड करवा सकते हैं आप, जान लीजिए अपने काम की ये बात