Bank Holiday in January 2023: जनवरी 2023 में 13 दिनों के लिए बैंकों की रहेगी छुट्टी, कोई भी काम हो तो... तुरंत कर लें पूरा
Bank Holiday in January: अगर आप जनवरी 2023 के दौरान बैंक जाते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लें. अगले महीने में कुल 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं.
![Bank Holiday in January 2023: जनवरी 2023 में 13 दिनों के लिए बैंकों की रहेगी छुट्टी, कोई भी काम हो तो... तुरंत कर लें पूरा Bank Holiday in January 2023 Bank Closed for 13th days in January see list before going Bank Holiday in January 2023: जनवरी 2023 में 13 दिनों के लिए बैंकों की रहेगी छुट्टी, कोई भी काम हो तो... तुरंत कर लें पूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/4731558ee7817c1bb53b5b545e3468121672226395671398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holiday in January: साल 2022 का आखिरी महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में साल 2023 के पहले महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. बैंक जनवरी 2023 में करीब आधे महीने के लिए बंद (Bank Closed in January) रहने वाले हैं. इस बीच आपको कोई भी काम हो तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें. हालांकि अगर आप जनवरी के दौरान बैंक जाते भी हैं तो छुट्टियों की लिस्ट (List Of Bank Holiday) चेक करके ही जाएं.
रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की ओर से जारी की गई बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, कुल 13 दिनों के लिए बैंक बंद (Bank Closed For 13th Day) रहने वाले हैं. ये छुट्टियां बैंक में अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और अन्य कार्यक्रम के अनुसार तय की गई है. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश (Weekly Holiday) के साथ ही दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है.
किस-किस दिन शनिवार और रविवार
1 जनवारी को पहला रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसी तरह, 8 जनवरी को दूसरा रविवार, 14 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार, 15 जनवरी को तीसरा रविवार, 22 जनवरी चौथा रविवार, 28 जनवरी चौथा शनिवार और 29 जनवरी को पांचवा रविवार होगा.
नेशनल और लोकल पर इन दिनों बैंक बंद
26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्रा दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा. इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे. बैंकों के ब्रांच पर कोई भी काम नहीं होंगे. इसके साथ ही आइजोल में 2 जनवरी को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बैंक बंद रहेंगे. 3 और चार जनवरी को गान-नगाई, मोइनु इरतपा के कारण इमफाल में बैंकों की छूट्टी रहेगी. चेन्नई में 16 और 17 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनाल के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण सरस्वती पूरा भी मनाया जाएगा.
छुट्टी के बाद भी कर सकते हैं बैंक से जुड़ा काम
अगर आप बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं तो 13 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी होने के बाद भी आप इससे जुड़े काम कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं की मदद से आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऑफलाइन सुविधाओं के लिए आपको बैंक के खुलने का इंतजार करना होगा. गौरतलब है कि आरबीआई हर महीने अपने वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टी संबंधित जानकारी और लिस्ट अपडेट करता है. ऐसे में अगर आप बैंक जाना चाहते हैं तो छुट्टियों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)