Bank Locker Charges: सन् 1770 में भारत में पहला बैंक खुला था. इस बैंक का नाम था बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान. इसके बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा तीन बैंक खोले गए. जिनके नाम बैंक ऑफ बंगाल बैंक आफ मुंबई और बैंक ऑफ़ मद्रास थे बाद में यह इंपीरियल बैंक बने और आज यह भारतीय स्टेट बैंक का हिस्सा है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की बात की जाए तो 1935 में इसकी स्थापना हुई थी.
एक जमाने में बैंकों में बस पैसे जमा हुआ करते थे. लेकिन आज बैंक आपको बहुत सारी सुविधाएं देते हैं. उन्हीं सुविधाओं में एक सुविधा होती है लॉकर की, जो लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को मुहैया करवाई जाती है. आज हम आपको बताएंगे अगर आपको बैंक के लॉकर में अपने पैसे या अन्य कोई कीमती जेवर रखना चाहते हैं तो कितना खर्चा आता है.
एचडीएफसी बैंक लॉकर का चार्ज
मार्केट कैप के हिसाब से एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है. एचडीएफसी बैंक में आपको लॉकर लेना है तो उसके लिए आपको 500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको जीएसटी भी देना होता है. बता दें सभी बैंक अलग-अलग साइज के लॉकर मुहैया करवाते हैं.
और अलग-अलग क्षेत्र के आधार पर इनके चार्ज तय होते हैं. यानी अगर आप कोई लाकर दिल्ली में ले रहे हैं. तो उसके लिए आपको अलग दाम चुकाने होंगे. वही आप किसी छोटे शहर में लाकर ले रहे हैं तो आपको थोड़े कम पैसे चुकाने होंगे.
एसबीआई बैंक लॉकर का चार्ज
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया यानी एसबीआई है. एसबीआई के बैंक लॉकर की बात की जाए तो इसमें आपको 1500 रूपये से लेकर 9000 रुपये तक चुकाने होते हैं. बता दें यह राशि आपको सालाना तौर पर देनी होती है.
अलग-अलग जगहों के हिसाब से इसमें भी अलग-अलग राशि ली जाती है. इसके साथ ही इस राशि के अलावा आपको जीएसटी भी चुकाना होता है. एसबीआई लॉकर के रजिस्ट्रेशन फीस की बात की जाए तो यह 500 रुपये से लेकर हजार रुपए तक होती है.
केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में देने होंगे इतने रुपये
केनरा बैंक में लॉकर सुविधा की बात की जाए तो इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको के 400 रुपये प्लस जीएसटी देनी होती है. वहीं लॉकर के किराए की बात की जाए तो 1000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक होता है. वहीं एक्सिस बैंक में आपको 1500 रुपये से लेकर 14,000 रुपये और प्लस जीएसटी चार्ज देना होता है.
आईसीआईसीआई बैंक में लॉकर सर्विस 1200 रुपये से शुरू होती है. जिसमें अधिकतम 22,000 रुपये तक चुकाने होते हैं. बता दें लॉकर का किराया साइज और एरिया के हिसाब से सभी बैंकों में निर्धारित होता है. उसी हिसाब से पैसे कम या ज्यादा देने होते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: झुलसाती गर्मी के बीच दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार, ऐसे पता करें आपके यहां कब आएगा वाटर टैंकर