फर्जी आधार-पैन से खुले बैंक खाते से हुई ठगी तो कैसे वापस मिलेगा पैसा, क्या है मदद पाने का तरीका?
Banking Fraud: फर्जी पैन और आधार के साथ खोले गए खाते से आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है. तो किस तरह मदद मांग सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं. किन तरीकों को आजमा सकते हैं आप.
Banking Fraud: आजकल लोगों के लगभग सारे काम ऑनलाइन होने लगे हैं. इसमें बैंकिंग से जुड़े काम भी आते हैं. लोगों को बैंक से जुड़ भी कोई काम करना हो तो वह काम भी लगभग ऑनलाइन होने लगा है. ऑनलाइन के दखल के बाद लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के कैसे भी काफी सामने आए हैं. इतना ही नहीं अब लोगों के साथ नए-नए तरीकों से बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है.
हाल ही में देखा गया है लोगों के नाम के फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड से खोले गए खातों खातों से फ्राॅड को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें लोगों की अच्छी खासी कमाई जा रही है. और आपके साथ भी इस तरह का कोई फ्रॉड हो जाता है तो किस तरह मदद मांग सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं. किन तरीकों को आजमा सकते हैं आप.
इस तरह फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाता खोलकर ठगी
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बहुत से साइबर साठे ठग फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाकर बैंक खाता खोलकर लोगों के साथ साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इसमें ठग पहले इस बात का पता लगाते हैं कि किस खाते में आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं है. यह पता करने के बाद ठग उसे खाते का आप फर्जी पैन कार्ड बना लेते हैं.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट की तरह ट्रेन लेट होने पर भी मिलता है खाना, जानें किन यात्रियों को मिलती है ये सुविधा
इसके बाद वह फर्जी आधार कार्ड पर सिम खरीद कर फर्जी पैन कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक में खाता खुलवा लेते हैं. उन फर्जी बैंक खातों को खुलवाने के बाद उनसे लोगों के साथ स्कैम करते हैं. जिसमें लोन दिलाने के बहाने या फिर गेमिंग साइट्स के जरिए लोगों को ठगते हैं. हाल ही में पुलिस ने ऐसे कई ठगों को धर दबोचा है.
यह भी पढ़ें: इस दिन खाते में आ सकती है माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त, इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे
साइबर हेल्पलाइन में करें शिकायत
अगर आपके साथ ही इस तरह के फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड द्वारा खोले खाते से फ्राॅड हो गया है. तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर काॅल करके शिकायत दर्ज करवानी है. इसके लिए आपको 1930 पर काॅल करना होगा. इसके बाद आपको फ्राॅड के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. या फिर आपको नेशनल साइबर हेल्पलाइन की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी जरूरी है. जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करवाते हैं. आपके पैसै वापस मिलने के चांस बढ़ सकते हैं. इसके अलावा आप लिखित में साइबर थाने में भी शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कब तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड, कैसे कर सकते हैं अप्लाई?