(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घर खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज, नहीं तो हो सकता है लाखों का नुकसान
House Buying Tips: कई बार घर खरीदने के दौरान लोग ऐसी गलतियां भी कर देते हैं जो उनके लिए बाद में चलकर मुश्किल का सबब बन जाती है. आज हम आपको बताएंगे घर खरीदने के दौरान किस एक चीज का ध्यान रखना है.
House Buying Tips: खुद का एक अपना घर हो यह कई लोगों के जीवन का एक सपना होता है. इसके लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं, कमाई करते हैं, सेविंग्स करते हैं तब जाकर कहीं पूरी जिंदगी में एक घर खरीद पाते हैं. घर खरीदते वक्त अक्सर लोग जगह एरिया और तमाम चीजें चेक करते हैं जो कि जरूरी भी है.
लेकिन कई बार घर खरीदने के दौरान लोग ऐसी गलतियां भी कर देते हैं. जो उनके लिए बाद में चलकर मुश्किल का सबब बन जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर खरीदने के दौरान आपको किस एक चीज का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है. चलिए जानते हैं.
पता करें घर पर कोई कानूनी विवाद तो नहीं है
अक्सर लोग जब घर लेने की सोचते हैं तो वह घर से जुड़ी तमाम चीजों को चेक करते हैं. क्योंकि घर खरीदना कोई रोज-रोज का काम तो नहीं होता. लोग बड़ी मेहनत का पैसा लगाकर घर खरीदते हैं. इसलिए लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं. घर खरीदते वह उनके साथ किसी तरह का फ्रॉड ना. जब आप घर खरीदने जा रहे हों तो सबसे पहले आपको इस बात का पता करना चाहिए कि आप जो घर खरीद रहे हैं उस पर कोई कानूनी विवाद तो नहीं है.
घर खरीदते वक्त सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. नहीं तो फिर आपको भविष्य में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि अगर घर पर कानूनी विवाद चल रहा है. तो आपको उसका मालिकाना हक मिलने में मुश्किल होगी. हो सकता है आप उस घर को खरीदने के बाद उसमें रह भी ना पाए. और ना ही आप उस घर को बेच पाएं. कानूनी विवाद के चलते आपके रुपये अटक सकते हैं. आपको लाखों का नुकसान हो सकता है.
भरोसेमंद एजेंट का ले सकते हैं सहारा
किस घर का क्या पुराना इतिहास रहा है. यह सबसे ज्यादा मालूम होता है. घर बेचने और खरीदने में सहायता करने वाले एजेंट को. इसलिए अगर आप नया घर ले रहे हैं और आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो बेहतर यही है आप किसी भरोसेमंद एजेंट का इस मामले में वह आपकी सही मदद कर पाएगा.
यह भी पढ़ें: Stray Dogs: सोसायटी के अंदर कुत्तों को फीड कराते हैं लोग, अगर ये काट लें तो कौन होगा जिम्मेदार?