Govt Schemes: सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं, जो आपके बड़े काम की होती हैं. कई तो ऐसी योजनाएं भी हैं, जिनके बारे में काफी कम ही लोग जानते हैं और इसी वजह से वो इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. खासतौर पर मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों के लिए सरकार ऐसी योजनाएं चलाती हैं. केंद्र और राज्य सरकारों की अपनी योजनाएं होती हैं. ऐसी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए लोग इंटनेट का सहारा लेते हैं और कई बार इसके चक्कर में फ्रॉड का शिकार भी हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी.
एक ही जगह पर तमाम योजनाएं
इस वेबसाइट को सरकार की तरफ से ही लॉन्च किया गया है, क्योंकि लोग योजनाओं की जानकारी के लिए अलग-अलग जगह जाते हैं. ये वेबसाइट www.myscheme.gov.in है. इसके बाद आपको किसी भी दूसरी जगह योजनाओं की जानकारी लेने नहीं जाना होगा. आपको जिस भी सरकारी योजना की जानकारी चाहिए, वो आपको यहां मिल जाएगी. इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको एक सर्च बॉक्स नजर आएगा, जिसमें आप स्कीम का नाम लिखेंगे तो उस योजना की हर जानकारी आपके सामने होगी. इस एक जगह पर आपको 1500 से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी.
देनी होगी ये जानकारी
इतना ही नहीं अगर आपको खुद से जुड़ी तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी लेनी है तो यहां पर आप फाइंड स्कीम्स फॉर यू वाले विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. इस पर क्लिक करते ही आपसे आपकी उम्र और जेंडर पूछा जाएगा. इसके बाद आपको अपने स्टेट का नाम और अपनी कैटेगरी (जनरल, एससी, एसटी या ओबीसी) डालनी होगी. आगे कुछ और जानकारी भरने के बाद आपके लिए तमाम योजनाओं की लिस्ट आपके सामने होगी. ये लिस्ट उन तमाम योजनाओं की होगी, जो सिर्फ आपकी कैटेगरी या जेंडर के लिए हैं. अब आगे से आप जब भी योजनाओं की जानकारी लेने इंटरनेट पर पहुंचें तो इस वेबसाइट पर ही जाएं.