दुनिया के किस देश के पेंशन सिस्टम को माना जाता है बेस्ट? भारत की ओल्ड पेंशन स्कीम भी उनका मुक़ाबला नहीं कर सकती
Worlds Best Pension System: भारत में सभी जरूरी मुद्दे एक तरफ और ओल्ड पेंशन का मुद्दा दूसरी तरफ है. क्या आप जानते हैं, दुनिया का बेस्ट पेंशन स्कीम किस देश की है? आइए जानते हैं.
![दुनिया के किस देश के पेंशन सिस्टम को माना जाता है बेस्ट? भारत की ओल्ड पेंशन स्कीम भी उनका मुक़ाबला नहीं कर सकती best pension system in the world know country name India's Old Pension Scheme is also behind them दुनिया के किस देश के पेंशन सिस्टम को माना जाता है बेस्ट? भारत की ओल्ड पेंशन स्कीम भी उनका मुक़ाबला नहीं कर सकती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/850d18fdc96165f9f1f0e95f27c8c60b1697615445551853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Worlds Best Pension System: हाल ही में जब मध्यप्रदेश सरकार ने 5 आईएएस अफसरों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन बहाल करने का ऐलान किया तो यह मामला जोर पकड़ लिया कि सभी के लिए इसे लागू किया जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने शासित राज्यों में इसे लागू कर चुकी है. वह सरकार में आने के बाद मध्यप्रदेश में भी लागू करने का वादा कर रही है. इसका मांग सरकारी कर्मचारी काफी लंबे समय से कर रहे हैं. बता दें कि अटल विहारी वाजपेयी की सरकार ने इसे 2003 में बंद कर दिया था और नई पेंशन योजना बहाल की थी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारत में जिन दो पेंशन योजना के बीच बहस छिड़ी है. क्या वह दुनिया के बेस्ट पेंशन स्कीम में काउंट होते हैं? अगर नहीं तो किस देश के पास अपने नागरिकों के लिए सबसे बेहतर पेंशन स्कीम है.
भारत की पेंशन स्कीम का क्या है हाल?
अमेरिका के सीएफए इंस्टीट्यूट द्वारा हर साल एक रिपोर्ट जारी किया जाता है. इस ग्लोबल पेंशन इंडेक्स के मुताबिक, बेहतर पेंशन व्यवस्था के मामले में भारत नंबर-1 पर नहीं है. उसकी रैंकिंग 45वें नंबर पर है. इस लिस्ट में सिर्फ 47 देशों को शामिल किया गया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत की क्या स्थिति है. अच्छी बात यह है कि इंडेक्स वैल्यू में सुधार देखने को मिला है, जो 2022 में 44.5 से बढ़कर 45.9 हो गया है. बता दें कि इसमें चार ग्रेड(A, B, C और D) होते हैं. भारत को ग्रेड डी कैटेगरी में रखा गया है. भारत को ग्रेड डी में रखा गया है. यानी अगर पुरानी पेंशन स्कीम लागू भी हो जाती है तो वह वर्ल्ड लेवल पर बेस्ट होगी या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है? इसका जवाब समय पर छोड़ते हैं.
किस देश के पास है सबसे बेस्ट पेंशन स्कीम
मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए जाने वाले ग्लोबल पेंशन इंडेक्स की माने तो दुनिया में सबसे बेहतरीन पेंशन स्कीम नीदरलैंड के पास है. नीदरलैंड का इंडेक्स वैल्यू (85.0) सबसे अधिक है, इसके बाद आइसलैंड (83.5) और डेनमार्क (81.3) का स्थान है. फिर इजरायल और ऑस्ट्रेलिया आते हैं. यह इंडेक्स उस देश में कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी और रिटायर होने पर मिलने वाले पेंशन और बाकी सुविधाओं के आधार पर तैयार होता है, जिसमें महंगाई भत्ता और दूसरी जरूरी चीजें शामिल है. इस इंडेक्स में सबसे आखिरी में अर्जेंटिना को रखा गया है, जिसका इंडेक्स वैल्यू 42.3 है. वहां के पेंशन सिस्टम को सबसे खराब माना गया है. बता दें कि इस साल ग्लोबल पेंशन इंडेक्स ने दुनिया भर में 47 रिटायरमेंट इनकम सिस्टम की तुलना कर रिपोर्ट जारी किया है, जो विश्व की 64 प्रतिशत आबादी को कवर करता है.
नीदरलैंड की पेंशन स्कीम की क्या है खासियत?
बेहतर पेंशन सिस्टम वाले देश में नीदरलैंड को पहला स्थान मिला हुआ है. उसे ग्रेड A कैटेगरी में रखा गया है. वहां पर डच पेंशन सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तीन मुख्य स्तंभ हैं, जिसमें पेंशन एक्ट, सप्लीमेंट्री एक्यूरल वाया द एम्प्लॉयर और सप्लीमेंट्री इंडीविजुअल पेंशन पॉलिसी शामिल हैं. आइए उन तीनों को एक-एक कर समझते हैं.
1. पहला जनरल ओल्डएज पेंशन एक्ट (AOW) है. 1957 में इसकी शुरुआत की गई थी. यह वहां के सभी लोगों के लिए लागू है. दशकों तक यह उम्र 65 साल थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें साल में कुछ महीने की बढ़ोतरी की गई है. वर्तमान योजनाओं के तहत AOW की पात्रता की आयु 2024 में 67 वर्ष होगी. pensioenfederatie वेबसाइट के मुताबिक, नीदरलैंड के निवासी एओडब्ल्यू का 2% ही फायदा उठा पाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि AOW के तहत वहां के हर नागरिक को पेंशन मिलता है. बस इसके लिए सरकार मिनिमम इनकम की जांच करती है.
2. दूसरा पिलर सप्लीमेंट्री एक्यूरल वाया द एम्प्लॉयर है. यह बिलकुल भारत के नई पेंशन स्कीम टाइप है. इसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों पेंशन के लिए एक रकम जमा करते हैं. उसके हिसाब से उन्हें पेंशन मिलता है. इसे कोई भी चालू करा सकता है. भले ही वह सरकारी कर्मचारी हो या किसी बिजनेस से जुड़ा हो. यह सरकार की देखरेख में किया जाता है.
3. तीसरा पिलर सप्लीमेंट्री इंडीविजुअल पेंशन पॉलिसी है. यह पॉलिसी उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिनके पास एक निश्चित आय का साधन नहीं होता है. वह इसके तहत कुछ पैसा जमा कर पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. इसमें यह जरूरी नहीं होता है कि एक तय राशि आपको हर समय-समय पर देनी है. आप अपने हिसाब से अमाउंट कम अधिक कर सकते हैं. उसके अनुसार ही आपका पेंशन अमाउंट डिसाइड होता है.
ये भी पढ़ें: क्या राज्य सरकारें भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर सकती हैं? जानिए इसका पूरा नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)