अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का वक्त अब बहुत नजदीक आ गया है. श्रद्धालुओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. इसी महीने 22 तारीख को अयोध्या में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत भारत की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंचेंगी. इसी बीच खबर आ रही है कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर लोगों को फर्जी मैसेज भेज कर उनके साथ फ्रॉड भी किया जा रहा है. कैसे हो रहा है ये फ्राॅड? आइए जानते हैं इस खबर में. 


ऐसे किया जा रहा फ्राॅड


जैसे-जैसे अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे करोड़ों श्रद्धालुओं में भगवान राम के दर्शन करने का उत्साह और बढ़ता जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके लिए देश भर के तमाम श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने की तैयारी में है. कई लोग तो अभी से अयोध्या पहुंच चुके हैं. एक और जहां प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारियां तेज है. तो वहीं दूसरी और खबर आ रही है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नाम पर ठगी कर रहे हैं. 


लोगों को इसके इनविटेशन के तौर पर मैसेज भेजा जा रहा है. अगर आपके पास ऐसा मैसेज आ रहा है और अपने इस पर क्लिक कर दिया है. तो आपके अकाउंट से भी पैसे गायब हो सकते हैं. ठग इसके लिए एक एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं. जो डाउनलोड होने के बाद फोन का पूरा एक्सेस मांगती है. अगर आपने एक्सेस दे दिया तो फिर बैंक अकाउंट से लेकर आपकी तमाम पर्सनल जानकारी भी ठगों के पास पहुंच सकती है. 


इस बात का रखें ध्यान


अगर आपको भी  राम मंदिर से जुड़ा हुआ कोई भी मैसेज फोन के जरिए या व्हाट्सएप के जरिए आता है. तो उस पर क्लिक करने से बचें. क्योंकि जानकारी के अनुसार राम मंदिर से जुड़ी कोई भी कमेटी इस प्रकार का मैसेज किसी को नहीं भेज रही है. अगर गलती से आपने ऐसे मैसेजों पर क्लिक कर दिया है तो फिर आप तुरंत साइबर क्राइम में इसकी रिपोर्ट करें. जिससे आपको होने वाला नुकसान बच सकता है. 


यह भी पढ़ें: इस साल आएंगे दो खतरनाक सौर तूफान... तो जानिए पृथ्वी पर कब-कब आएंगे संकट के बादल?