(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पैसों के लिए पापा का फोन आए तो हो जाएं सावधान, इस तरह से हो रहा है फ्रॉड
New Fraud Technique: इन दिनों फ्रॉड करने वाले जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंढा है. कभी वह पापा का नाम लेकर तो कभी बेटे का नाम लेकर आपसे पैसे ऐंठने की फिराक में रहते हैं. कैसे बचें इनसे.
New Fraud Technique: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अगर अच्छे कामों के लिए किया जाए तो वह वरदान साबित होती है. वहीं बुरे कामों के लिए किया जाए तो वह अभिशाप बन जाती है. लोग अपनी-अपनी सहूलियत और अपने-अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल करते हैं. जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे तकनीक के सहारे होने वाले फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं. मार्केट में इन दोनों एक नए फ्रॉड की चर्चा है.
इसमें जालसाज आपको फोन करता है वह कहता है कि आपके पिता ने उसे पैसे डालने के लिए कहा है. तो वहीं कभी फोन आता है. और सामने से आवाज आती है कि मैं पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं. आपके बेटे को पकड़ लिया गया है. बचाना चाहते हैं तो पैसे भेज दीजिए. कैसे किये जा रहे हैं यह फ्रॉड और क्या है इनसे बचने का तरीका चलिए जानते हैंं.
'पापा ने कहा है अकाउंट में पैसे डालने के लिए'
इस नए स्कैम में फ्रॉड व्यक्ति आपको कॉल करके कहता है कि आपके पापा ने उसे आपके अकाउंट में 2500 रुपये डालने के लिए कहा है. पहले वह आपसे आपका अकाउंट नंबर कंफर्म कराता है. इसके बाद वह आपके अकाउंट में चेक करने के लिए ₹1 भेजता है. और फिर आपको कहता है कि 2500 रुपये की जगह 25000 रुपये भेज दिए हैं गलती से.
फिर वो कहेगा बचा हुआ अमाउंट आप उसे वापस कर दें. इसके लिए वह आपको यूपीआई ट्रांजैक्शन का फोटो भी भेजता है. लेकिन वह फोटो फर्जी होता है. आप जो अपने अकाउंट में चेक करेंगे तो कोई पैसा नहीं आया होता. लेकिन फोन पर वह आपको इस तरह कन्वेंस करता है और डराता धमकता है कि आप उसके चंगुल में फंस जाएंगे. पिछले कुछ महीनो में इस तरह की फ्रॉड की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है.
'आपके बेटे को पकड़ लिया है रेप के आरोप में'
पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर यह फ्रॉड भी काफी दिखाई दे रहा है. इसमें फ्रॉड व्यक्ति आपको कॉल करता है. और कहता है मैं पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं. आपके बेटे को रेप के आरोप में या किसी और केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. पीछे से फ्रॉड 'पापा बचा लो.. पापा बचा लो' ऐसी आवाजें भी निकालते हैं.
फिर वह आपसे कहता है अगर आप बेटे को बचाना चाहते हैं. तो मेरे अकाउंट में इतने लाख रुपए भेज दें. वरना हम उसकी लाइफ खराब कर देंगे. अक्सर ऐसे मौकों पर माता-पिता घबरा जाते हैं और ऐसे फ्रॉड व्यक्तियों को पैसे भेज देते हैं और बाद में जब पता चलता है कि बेटा सुरक्षित है. उसे पुलिस ने पकड़ा ही नहीं था. तब उन्हें फ्रॉड होने का एहसास होता है.
किस तरह बचना होता है ऐसे फ्रॉड से?
किसी भी तरह का फ्रॉड हो उससे बचने के लिए आपके दिमाग से काम लेना होता है. अगर कोई आपसे कहता है आपके पापा ने उसे पैसे डालने के लिए कहा है तो आप ऐसे मौका पर सीधा अपने पापा को कॉल कर सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं. और अगर कोई पुलिस अधिकारी बनकर कहता है कि आपके बेटे को किसी केस में गिरफ्तार कर दिया गया है.
तो ऐसे मौके पर आपको घबराना नहीं है आप सीधा बेटे को कॉल करें. अगर आप बेटे को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. तो फ्रॉड व्यक्ति से थाने का पता पूछें उसका नाम उसकी डेजिग्नेशन पूछें. ऐसे मौकों पर पैसे बिल्कुल भी ट्रांसफर ना करें. और तुरंत ही साइबर क्राइम में इस तरह के काल की शिकायत करें.