भारत आटा और भारत राइस पर भी महंगाई की मार, अब इतने रुपये किलो मिलेंगी ये दोनों चीजें
भारत आटा और भारत चावल की कीमत में अच्छा-खासा इजाफा कर दिया गया है. जानें अब ये दोनों चीजें कितने रुपये किलो में मिलेंगी.
महंगाई का असर धीरे-धीरे हर वर्ग को अपना शिकार बना रहा है. इसी कड़ी में अब देशभर में गरीबों के लिए बेचे जा रहे भारत आटा और भारत चावल पर भी महंगाई की मार पड़ चुकी है. इनकी कीमत में भी अच्छा-खासा इजाफा कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि अब ये दोनों चीजें आपको कितने रुपये किलो में मिलेंगी.
भारत आटा और चावल की रिटेल बिक्री का दूसरा चरण शुरू
बता दें कि खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार (6 नवंबर) को भारत राइस और भारत आटा की रिटेल बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. इसके तहत उन्होंने शुरुआती तौर पर 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 टन चावल से भरी एनसीसीएफ, एनएएफएडी और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन रवाना की थीं. उन्होंने बताया कि देश के लोगों को कम कीमत पर जरूरी खाद्य वस्तुएं मुहैया कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: होटल में कमरा लेने के क्या होते हैं नियम? जानें अनमैरिड कपल कैसे बुक कर सकते हैं रूम
इतना महंगा हो गया भारत आटा और राइस
गौर करने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार ने भारत आटा और भारत राइस के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है, लेकिन इसके दाम में भी इजाफा कर दिया है. दरअसल, दूसरे चरण में भारत आटा 30 रुपये प्रति किलो और भारत राइस 34 रुपये किलो मिलेगा. पहले चरण में भारत आटा की कीमत 27.50 रुपये किलो और चावल 30 रुपये किलो के भाव से बेचा गया.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने नवंबर में किया है इन ट्रेनों को कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट
कहां मिलेगा भारत आटा और भारत राइस?
अब सवाल उठता है कि भारत आटा और भारत राइस कैसे खरीदा जा सकता है? दरअसल, इन दोनों चीजों को केंद्रीय भंडार, एनएएफईडी और एनसीसीएफ के स्टोर व मोबाइल वैन से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इन दोनों चीजों को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स और बड़े रिटेल चेन रिटेलर्स के पास से भी खरीद सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पहले चरण में करीब 15.20 लाख टन भारत आटा और 14.58 लाख टन भारत राइस बेचा गया था.
यह भी पढ़ें: BH नंबर प्लेट लगाने के क्या होते हैं फायदे और नुकसान? जान लीजिए पूरा प्रोसेस