Indian Railway: भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर शुरू हुई ये ट्रेन
Baba Saheb Ambedkar Yatra: भारत सरकार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर इस नई ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन बाबा साहेब से जुड़े प्रमुख स्थलों की सैर कराएगी...
भारतीय रेलवे ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक बड़ा तोहफा दिया है. भारत सरकार ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू करके बाबा साहब के अनुयायियों के लिए उन्हें जानने का मार्ग खोला है. इस ट्रेन के माध्यम से बाबा साहब अंबेडकर यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई है. यह ट्रेन भीमराव अंबेडकर से जुड़ी जगहों से होते हुए जाएगी.
यात्रा का शुभारंभ
बाबा साहब अंबेडकर यात्रा की शुरूआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हरी झण्डी दिखा कर की. इस ट्रेन के स्टेशन दिल्ली, मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट स्टेशन रहेंगे. यह ट्रेन भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के तहत शुरू क गई है. यह ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, वाराणसी, जनकपुर और रामेश्वरम से होकर गुजरेगी. साथ ही नालंदा, गया और राजगीर में स्थित बौद्ध स्थलों तक भी यात्रियों को ले जाएगी.
अंबेडकर यात्रा
इस यात्रा से बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों को उन्हें अच्छे से जानने का मौका मिलेगा. यह ट्रेन 18 दिनों के भारत दर्शन पर निकलेगीख् जिनमें बाबा साहब अंबेडकर से जुड़ी जगह भी यात्रियों को देखने को मिलेंगी. बाबा साहब की जन्मभूमि डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर, नागपुर में दीक्षा भूमि, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, सांची-स्तूप, बिहार में स्थित बौद्ध मंदिर, ये सभी जगहें इस अंबेडकर यात्रा में लोगों को देखने को मिलेंगी.
ट्रेन के फीचर्स
इस ट्रेन में एसी-1 और एसी-2 कैटेगरी के कोच हैं. साथ में दो शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन, शॉवर क्यूबिकल्स और फुट मसाजर्स जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं, जो यात्रियों के लिए सफर को आरामदायक बनाती हैं. एक बार में 600 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ में सिक्योरिटी गार्ड भी लोगों की रक्षा के लिए मौजूद हैं.
ट्रेन का किराया
अगर कोई व्यक्ति अकेले इस ट्रेन से सफर करता है, तब किराया 29,440 रुपये होगा, लेकिन अगर दो या तीन लोग साथ में सफर करते हैं, तब एक व्यक्ति को किराया 21,650 रुपये देना होगा. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 20,380 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें :Reliance Jio Cinema: क्या जियो सिनेमा भी वसूलेगा चार्ज? जानिए कंपनी ने अधिकारिक बयान में क्या कह