Shopping Discount Sale: लोगों को शॉपिंग करना खूब पसंद होता है. शहरों में बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल होते हैं. जहां बहुत सारे लोग शॉपिंग करने जाते हैं.  उन शॉपिंग मॉल में बहुत से बड़े-बड़े ब्रांड के स्टोर्स होते हैं. जहां पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन सामान उपलब्ध होता है. इसके साथ ही बहुत से ब्रांड के आउटलेट्स शहरों में कई और जगह पर भी होते हैं. जहां से भी लोग खूब सामान खरीदते हैं.


सामान्य तौर पर लोग उस दौरान शॉपिंग करना पसंद करते हैं. जब उन्हें चीजें सस्ती मिलें. यानी कि जब बड़े-बड़े ब्रांड सेल चला रहे हो. आपने अक्सर देखा होगा बड़े ब्रांड के आउटलेट्स पर बहुत दफा 30%  ऑफ, 40% ऑफ लिखा होता है यानी उस दौरान सेल चल रही होती है और ऐसे मौके पर लोग ज्यादा शॉपिंग करते हैं. कब चलाई जाती है ब्रांड द्वारा सेल चलिए आपको बताते हैं. 


दिसंबर में चलाई जाती है ज्यादा सेल


आपने देखा होगा अब बहुत से मॉल या फिर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी सेल को साल के खत्म होने के आसपास चलाती हैं. दरअसल ईयर एंड के समय सेल इसलिए चलाई जाती है क्योंकि पुराना पड़ा हुआ स्टॉक कंपनियों को खत्म करना होता है. क्योंकि मार्केट में नया स्टॉक आने वाला होता है.


और ऐसे में नया स्टॉक आ जाएगा तो फिर पुराना स्टॉक बेचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इसीलिए साल खत्म होने के आसपास दिसंबर के महीने में बहुत से ब्रांड और एंड ऑफ सीजन सेल चलाते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा और अजियो भी इस दौरान सेल चलाती हैं. 


फेस्टिव सीजंस में भी मिलता है अच्छा डिस्काउंट


बड़े-बड़े ब्रांड और बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी खासतौर पर इस बात का ध्यान रखती हैं कि लोग कब ज्यादा सामान खरीदना पसंद करते हैं. भारत में त्यौहारों के समय ऐसा होता है जब लोग खूब शॉपिंग करते हैं और इसीलिए बड़े-बड़े ब्रांड फेस्टिवल सीजन में बहुत सारी सेल चलते हैं. जहां आपको अच्छे-अच्छे आइटम्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाता है.


इसके साथ ही ऑनलाइन कंपनियां भी फेस्टिवल सीजंस में आपको बहुत से अलग-अलग ब्रांड के आइटम्स पर अच्छा डिस्काउंट देती हैं. खासतौर पर दिवाली में सभी ब्रांड और कंपनियों द्वारा अच्छी सेल चलाई जाती है. तो इसके साथ ही होली पर ही आपको सेल देखने को मिलती है. तो वहीं साल भर में अन्य त्यौहारों में सेल आती है. 


यह भी पढ़ें: बिल भी बचाना है और रूम भी ठंड रखना है तो इस ट्रिक से चलाएं एसी, फिर देखिए कमाल