इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आने वाले मरीजों के लिए प्रशासन की ओर से बड़ी खबर आई है. दिल्ली एम्स में अब पेमेंट को लेकर बड़े बदलाव करने जा रहा है. डिजिटल पेमेंट के महत्व को समझते हुए एम्स यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एम्स में अब सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही कैश के जरिए पेमेंट की जा सकेगी. इसके बाद से कैश भुगतान पूरी तरह से बंद हो जाएगा. कैसे कर पाएंगे इसके बाद पेमेंट  आइए जानते हैं पूरी खबर. 


होगा सिर्फ स्मार्ट कार्ड से पेमेंट


एम्स संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एम्स में स्मार्ट कार्ड से ही अब सिर्फ पेमेंट लिया जाएगा.  स्मार्ट कार्ड  टॉप-अप काउंटर के अलावा और कोई किसी काउंटर पर कैश पेमेंट नहीं लिया जाएगा. 31 मार्च के बाद से एम्स में इलाज करवाने आने वाले मरीजों और उनके परिवारजन कैश में पेमेंट नहीं कर पाएगा. सिर्फ स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर पर ही जाकर भुगतान किया जा सकेगा. यह काउंटर अलग-अलग जगहों पर खोले जाएंगे. इसके साथ ही यह हफ्ते के सभी दिन 24 घंटे चालू रहेगा. 


फैसले के पीछे है यह कारण


एम्स प्रशासन मे अपने फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा गया कि बाहर से जो लोग एम्स के मरीजों को सेवाएं प्रदान करते है. वह मरीजों से बिल में गड़बड़ी करके ज्यादा पैसे वसूल लेते थे. इन मामलों को रोकने के लिए ही स्‍मार्ट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा लाई जा रही है.  एम्स के अंदर मौजूद सभी जगहों पर इस स्‍मार्ट कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा. एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च के बाद से UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी टेस्ट और प्रोसीजर के लिए पेमेंट का तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.


यह भी पढ़ें: कैसे बनता है मैरिज सर्टिफिकेट, किन जगहों पर अटक जाएगा इसके बिना काम