PM नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार ने पात्र लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का दावा किया था. इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही थी. इस पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम 78000 रुपये रखी गई थी. अब इस योजना को लेकर एक नया अपडेट आया है, जिसे सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे.
योजना को लेकर सरकार की तरफ से आया नया अपडेट
आपको बता दें कि सरकार PM सूर्य घर योजना के तहत जल्द से जल्द सब्सिडी लोगों तक पहुंचाने पर विचार कर रही है जिसे लेकर अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पात्र लोगों को 7 दिनों के अंदर अंदर सब्सिडी मिल सकती है. जिसने भी योजना में आवेदन किया है वो पात्र पाए जाने पर सरकार की इस योजना का लाभ ले पाएगा. योजना को लेकर अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने आवेदन कर लिया है. योजना का उद्देश्य है कि लोगों तक 300 यूनिट बिजली मुफ्त पहुंचाई जाए और सोलर पावर को बढ़ावा मिले. इस योजना के तहत आप घर पर सोलर पैनल लगा कर बिजली उत्पादन भी कर सकते हैं और उसे सरकार को बेच भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कैसे ले सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस? जान लीजिए नियम
सब्सिडी की तेज हो जाएगी प्रक्रिया
आपको बता दें कि एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में सब्सिडी से मुताल्लिक दावों तो एक महीने के भीतर निपटाना होता है. लेकिन भविष्य में राष्ट्रीय भुगतान निगम को इसमें शामिल किया जाएगा जिससे सब्सिडी में चेक और बैंक के खातों की जांच को खत्म कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से सब्सिडी की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी. इसके अलावा, नेशनल पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के पेमेंट के लिए बैक-एंड इंटीग्रेशन को भी तेज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 550-650, 750 या 850? लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना जरूरी, इससे ईएमआई पर कैसे पड़ता है असर