Bihar Ration Card: अचानक से आई बीमारी के इलाज में में लोगों के लाखों रुपये लग जाते हैं. इसलिए बहुत से लोग पहले ही  हेल्थ इंश्योरेंस करवा के रखते हैं. ताकि किसी इमरजेंसी मेडिकल स्थिति में परेशानी का सामना न करना पड़े. लेकिन भारत में बहुत से लोग ऐसे भी हैं. जिनके पास इतने रुपये नहीं होते हैं कि वह अलग से हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. इस तरह के लोगों की मदद भारत सरकार करती हैं.


इसके लिए सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देती है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ पत्रताएं पूरी करनी होती है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार में राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का ऐलान किया है.  अब बिहार के लाखों राशन कार्ड धारक आयुष्मान योजना के तहत लाभ ले पाएंगे. 


58 लाख राशन कार्ड धारकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड


साल 2018 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना को इस महीने 6 साल पूरे हो चुके हैं. इसी के मौके पर कल यानी 22 सितंबर को बिहार की राजधानी पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने योजना का आगाज करते हुए बताया कि बिहार में 58 लाख राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना के तहत जोड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड है तो खुद बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, बस करना होगा यह काम


पटना के ज्ञान भवन में आयोजित हुए समारोह में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में अब तक कुल 1664 करोड़ रुपये की राशि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए दी गई है. इस राशि के जरिए 13,22,000 लोगों का फ्री इलाज हो चुका है. 


यह भी पढ़ें:  ई-टिकट है और आईडी कार्ड भूल गए तो क्या ट्रेन से उतार देगा टीटी? जानें रेलवे का यह कानून


70 साल से ऊपर वालों के भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड


केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के सीनियर सिटीजंस को भी आयुष्मान योजना के तहत लाभ देने का ऐलान किया है. बिहार में 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र के कुल 50 लाख से भी ज्यादा लोग हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इन सभी लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बिहार में अब तक 1 करोड़ 21 लाख परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इस मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है.


यह भी पढ़ें: पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए देनी होती है इतनी फीस, ये है आसान तरीका