Samajik Suraksha Yojana: भारत सरकार द्वारा कई योजना चलाई जाती हैं. जिनका लाभ भारत के नागरिकों को मिलता है. तो इसके साथ ही भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. महिला सशक्तिकरण को देखते हुए भारत में न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि बहुत सी राज्य सरकारें भी अब काफी आगे आईं है. पिछले साल जहां मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी.


तो उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिलाओं के लिए माझी लड़की बहिन योजना शुरू की. तो वहीं अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹4000 दिए जाएंगे. किन महिलाओं को मिल सकता है इसका लाभ और क्या योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया. 


सामाजिक सुरक्षा योजना में इन महिलाओं को मिलेंगे 4000 रुपये


बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए एक नई योजना शुरू की है. योजना का नाम है सामाजिक सुरक्षा योजना. इस योजना के तहत बिहार में महिलाओं को हर महीने ₹4000 आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाएंगे. यह योजना खास तौर पर उन महिलाओं के लिए लाई गई है जिनके पति का निधन हो चुका है या फिर वह महिलाएं जो तलाकशुदा है.


इन महिलाओं को बिहार सरकार हर महीने ₹4000 की आर्थिक सहायता राशि खाते में पहुंचाएगी. तो वहीं इसके साथ ही बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उन बच्चों को भी मिलेगा. जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं. उन बच्चों को भी हर महीने 4000 रुपये दिए जाएंगे. 


इस तरह किया जा सकता है योजना में आवेदन


सामाजिक सुरक्षा योजना का मकसद महिलाओं और बच्चों की आर्थिक स्थिति को संवारना है और उन्हें सहायता देना है. इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को बाल संरक्षण यूनिट के कार्यालय में जाकर आवेदन देना होगा. इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा घर जाकर इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि क्या आवेदक योजना के लाभ के लिए पत्र है या नहीं. इसके बाद जब अधिकारी तस्दीक कर लेंगे. तो फिर योजना की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजना शुरू कर दिया जाएगा.  


योजना के लिए महिलाओं को शहरी क्षेत्र में सालाना आय 95 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 72000 से कम होनी चाहिए. इसके साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेज भी देने होंगे. जिनमें मृत्यु प्रमाण पत्र और तलाक प्रमाण पत्र भी शामिल होगा. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान जरूर याद रखें रात के ये नियम, नहीं तो होगी परेशानी