Durga Puja Special Train: पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के दौरान हिंदू परिवार धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करते हैं. बड़े-बड़े पंडाल में गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित भी करते हैं. इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. पूजा-अर्चना से लेकर पारंपरिक मान्यताओं के साथ यह आयोजन पूरे देश में लोगों का ध्यान खींचते हैं. पिछले कई सालों से दुर्गा पूजा की रौनक इतनी बड़ गई है कि विभिन्न राज्यों से लोग इस महोत्सव का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे ही यात्रियों के लिए ईस्टर्न रेलवे ने बिहार के रक्सौल और गोरखपुर से विभिन्न ट्रनों का संचालन करने की योजना बनाई है. इन रूटों पर अक्टूबर महीने में नई पूजा स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी, जिससे आवागमन की सुविधा लोगों को अधिक मिलेगी. आइये जानते हैं इन ट्रेनों के स्टॉपेज और टाइमिंग के बारे में...


गोरखपुर से सियालदाह स्टेशन तक ये रहेंगी ट्रेनें


गोरखपुर से सियालदाह तकरीबन 800 किमी दूर है. वर्तमान में 5 ट्रेनें 18 घंटे से लेकर 21 घंटे में यह सफर पूरा करती हैं. दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान यात्रियों की संख्या में एकदम से इजाफा हो जाता है. हर तरफ से यात्री इस रूट पर उमड़ते हैं. इसीलिए ईस्टर्न रेलवे ने सियालदाह-गोरखपुर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 03131 संख्या से चलने वाली सियालदाह गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक हर रविवार-सोमवार को दोनों तरफ से चलेगी. यह ट्रेन सियालदाह से रात 11 बजकर 05 मिनट पर चलेगी. जो गोरखपुर शाम पांच बजे तक उतारेगी. अगले दिन 03132 संख्या से दूसरी ट्रेन गोरखरुप की तरफ से चलेगी. गोरखपुर से इसका समय शाम 7 बजकर 05 मिनट पर चलेगी. जो अगले दिन दोपहर डेढ़ बजेतक सियालदाह पहुंचेगी. यह ट्रेन नैहाटी, बैंडल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसानसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसडीह रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए चलेगी.


हावड़ा से रक्सौल तक दौड़ेंगी यह ट्रेन


700 किमी के हावड़ा-रक्सौल रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेन 03043 नंबर से चलेगी. यह हावड़ा की तरफ से रात 10 बजकर 55 मिनट पर चलेगी. जो 01 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक हर शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन 14 घंटे के बाद दोपहर सवा दो  बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी  अगले दिन रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 03044 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल से दोपहर पौने चार बजे छूटेगी. यह ट्रेन 2 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक हर रविवार को चलेगी. अगले दिन यह ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे हावड़ा पहुंचा देगी. इसके स्टॉपेज बैंडल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसानसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसडीह रेलवे स्टेशन रहेंगे.


भीड़ को देखते हुए लिया गया है फैसला


इस्टर्न रेलवे ने बिहार के रक्सौल-गोरखपुर से इन ट्रेनों को चलाने का फैसला ले लिया है. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन आदि के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है. ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन के बुकिंग के संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. इन ट्रेनों को चलाने का फैसला यात्रियों की भीड़ को लेकर लिया गया है.


यह भी पढ़ें


Railway: झांसी डिवीजन की 5 ट्रेनों में दिसंबर तक मिलेंगे अतिरिक्त कोच, ये रहीं इनकी डिटेल्स


Railway: फिरोजपुर मंडल में दर्जनों गाड़ी निरस्त, जानें किन गाड़ियों का बदला गया समय?