Bima Sakhi Yojana: आज यानी 9 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री हरियाणा के दौरे पर थे. हरियाणा से पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त और आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने वाली एलआईसी की बीमा सखी योजना को लांच कर दिया है. बता दें इस स्कीम में जुड़ने वाली महिलाओं को बीमा सखी के नाम से जाना जाएगा.


अपने क्षेत्र की महिलाओं को बीमा के लिए प्रोत्साहित करेंगे. और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी मदद करेंगी. एलआईसी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से होना इस दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. कैसे किया जाएगा बीमा सखी योजना में आवेदन और कब से मिलेंगे इसमें पैसे. चलिए आपको बताते हैं योजना से जुड़ी पूरी जानकारी. 


क्या है बीमा सखी योजना? 


बीमा सखी योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी की ओर महिलाओं के लिए शुरू की गई खास योजना है. इसमें 18 से लेकर 70 साल की महिलाओं के लिए को लाभ मिलता है. स्कीम में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो दसवीं पास हैं. पहले इन महिलाओं को योजना में 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उन्हें बीमा के बारे में सिखाया जाएगा.


बीमा की जरूरत को बताया जाएगा. ताकि वह आगे चलकर लोगों को भी इस बारे में अच्छे से जानकारी दे सकें. ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. और ट्रेनिंग के बाद में उनको LIC एजेंट के तौर पर नियुक्ति भी मिल सकेगी. वहीं जो महिलाएं बीए पास हैं उन्हें वलपमेंट ऑफिसर बनने का भी मौका मिल सकता है. 


यह भी पढे़ं: न्यू ईयर पार्टी के लिए घर में रख सकते हैं कितनी शराब? जान लें यूपी-बिहार और दिल्ली के नियम


कब से मिलेंगे पैसे? 


आज यानी 11 दिसंबर को पीएम मोदी ने बीमा सखी योजना लाॅन्च कर दी है. आज से इस योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को पैसे मिलने लगेंगे. ट्रेनिंग के पहले साल 7000 रुपये, तो वहीं दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये दिए जाएंगे. यानी ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को कुल 2 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे. बता दें इसके अलावा उन्हें बोनस और कमीशन अलग से दिया जाएगा. बता दें महिलाओं को तभी मिलेगा जब बेची गई 65% पाॅलिसी अगले साल कर प्रभावी रहें. 


यह भी पढे़ं: सीरिया में फंसे हुए अपनों से कैसे संपर्क कर सकते हैं भारत के लोग? जान लीजिए हर तरीका


ऐसे करें योजना में आवेदन


बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना होगा. इसके बाद नीचे दिख रहे 'Click here for Bima Sakhi' पर क्लिक करना होगा. फिर नया पेज ओपन होगा इसमें अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस जैसी डिटेल्स भरनी होंगी. अगर आप किसी एलआईसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से जुड़े हैं. तो उसकी डिटेल भी दर्ज करें. इसके बाद आखिर में कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर के प्रोसेस कंप्लीट करें. 


यह भी पढे़ं: कोई भी ठग आपको नहीं कर पाएगा डिजिटल अरेस्ट, बस आजमा लें ये टिप्स