पोलिंग बूथ पर कोई भी आकर चेक कर सकता है आपकी आईडी? जानें क्या है नियम
Polling Booth Rules: बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पोलिंग स्टेशन पर पहुंचीं और उन्होंने वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं को चेक करना शुरू कर दिया, इस दौरान उन्होंने सभी को बुर्का भी हटाने को कहा.
Polling Booth Rules: लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और तमाम राजनीतिक दल लगातार अपना प्रचार कर रहे हैं. फिलहाल अलग-अलग चरणों में वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने इस बार कुल सात चरणों में मतदान कराने का फैसला लिया है, जिसके बाद चार जून को नतीजे सामने आएंगे. इसी बीच देशभर से वोटिंग और पोलिंग बूथ की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हैदराबाद से सामने आया, जिसमें देखा गया कि बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाकर उनकी चेकिंग कर रही है. जैसे ही ये वीडियो सामने आया बवाल मच गया और फिलहाल माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. इसी बीच आज हम आपको बता रहे हैं कि पोलिंग बूथ पर किसे इस तरह से चेकिंग का अधिकार होता है.
कौन कर सकता है चेकिंग
हर पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग की तरफ से अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की जाती है. इनमें से एक फर्स्ट ऑफिसर भी होता है, जिसका काम ऐसे वोटर्स की पहचान करना है जिन पर किसी भी तरह का संदेह हो. ये चुनाव अधिकारी किसी को भी आईडी दिखाने के लिए बोल सकते हैं और उसे पहचान सत्यापित करने के लिए कहा जा सकता है.
पोलिंग एजेंट को भी अधिकार
चुनाव अधिकारी के अलावा पोलिंग बूथ पर अलग-अलग पार्टियों के पोलिंग एजेंट भी बैठे होते हैं. इन पोलिंग एजेंट्स को भी अधिकार है कि वो चेकिंग के दौरान देख सकते हैं कि वाकई वोटर फर्जी है या नहीं. इसके अलावा अगर किसी पर शक है तो ये एजेंट चुनाव अधिकारी को इसकी जानकारी दे सकते हैं. यानी सीधे ये लोग भी किसी की चेकिंग शुरू नहीं कर सकते हैं.
क्या उम्मीदवार कर सकता है चेकिंग?
अब अगर माधवी लता की बात करें तो वो लोकसभा की उम्मीदवार हैं, उनका तर्क ये था कि बतौर उम्मीदवार वो पोलिंग बूथ पर आकर फर्जी वोटिंग के शक में चेकिंग कर सकती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है, नियम के मुताबिक पोलिंग बूथ के अंदर सिर्फ चुनाव अधिकारी या फिर पोलिंग एजेंट ही ऐसा कर सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को कोई शक है तो वो इसकी शिकायत चुनाव अधिकारियों को कर सकता है.
ये भी पढ़ें - पासपोर्ट एप्लीकेशन में ये एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, इस बात का जरूर रखें ख्याल